Watch At Congress HQ In Gujarat: जैसे-जैसे गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आने लगे कांग्रेस मुख्यालय पर लगी घड़ी की सुइयों की रफ्तार कम होने लगी और दोपहर होते-होते यह घड़ी एकाएक बंद हो गई है. राजस्थान चुनाव के नतीजों से उत्साहित होकर कांग्रेस ने घड़ी का प्रयोग गुजरात में भी किया था, लेकिन यह घड़ी गुजरात में कांग्रेस का समय नहीं बदल पाई.
दरअसल, कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनावों के लिए हुए मतदान के बाद अहमदाबाद स्थित अपने कार्यालय के गेट पर एक बड़ी-सी डिजिटल घड़ी लगाई थी. पार्टी ने इस घड़ी को ‘परिवर्तन का समय’ नाम दिया था. कांग्रेस का दावा था कि यह घड़ी में गुजरात में बदलाव का समय लेकर आ रही है और यह बदलाव होगा भाजपा की जगह कांग्रेस की सत्ता.
कांग्रेस ने यह घड़ी राजस्थान विधान चुनावों में भी इस्तेमाल की थी. और वहां इस घड़ी ने सचमुच ही समय में बदलाव कर दिया. सत्ता की चाबी बीजेपी से छीनकर कांग्रेस के हवाले कर दी. कांग्रेस अपने इस अनूठे प्रयोग से खुश थी और अन्य राज्यों में भी इस प्रयोग के भरोसे चुनावी वैतरणी में उतरी. लेकिन गुजरात में बीजेपी की आंधी के सामने घड़ी की टिक-टिक गुम हो गई.
पूर्वाह्न 11.20 बजे तक गुजरात चुनाव परिणामों में बीजेपी लगातार रिकॉर्ड तोड़ती नजर आई, कांग्रेस मुख्यालय में लगी यह घड़ी बंद हो गई. गुजरात में सत्ता परिवर्तन का दावा करने वाली कांग्रेस महज 15 सीटों पर ही अटक गई, बिल्कुल घड़ी की सुइयों की तरह.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Congress, Gujarat, Gujarat Election Result 2022FIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 12:00 IST