लेह में उपद्रव किसने भड़काया कांग्रेस कनेक्शन पर सवाल वांगचुक ने क्या कहा
बीजेपी का आरोप है कि लेह में दंगा कांग्रेस के काउंसलर ने भड़काया. जबकि सोनम वांगचुक ने इसे गलत बताया. इस घटना में तीन से चार लोगों के मारे जाने की खबर आ रही है. प्रशासन पूरी तरह सख्त है और शहर में फिलहाल शांति है.
