क्या है प्रोजेक्ट PARI जिसका PM मोदी ने मन की बात में किया जिक्र जानें आप भी
Project PARI: PM मोदी ने आज के मन की बात रेडियो कार्यक्रम में एक खास प्रोजेक्ट PARI का जिक्र किया है, जिसे पब्लिक आर्ट ऑफ इंडिया के रूप में जाना जाता है. क्या है इस प्रोजेक्ट का मकसद आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से...
क्यों जरूरी है प्रोजेक्ट PARI?
प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक, ये पेंटिंग्स और ये कलाकृतियां यही कलाकार बनाते हैं जो PARI से जुड़े हैं. इससे हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता बढ़ती है, वहीं यह हमारे कल्चर और ज्यादा फेमस करने में मददगार साबित होता है. उदाहरण के लिए, दिल्ली के भारत मंडपम को ही लीजिए. यहां देश भर के अद्भुत आर्ट वर्क्स आपको देखने को मिल जाएंगे. दिल्ली में कुछ अंडरपास और फ्लाईओवर पर भी आप ऐसे खूबसूरत पब्लिक आर्ट देख सकते हैं. मैं कला और संस्कृति प्रेमियों से आग्रह करूंगा कि वे भी पब्लिक आर्ट पर और काम करें. ये हमें अपनी जड़ों पर गर्व करने की सुखद अनुभूति देगा.
Tags: Art and Culture, Lifestyle, Mann Ki Baat, PM Modi