क्या है प्रोजेक्ट PARI जिसका PM मोदी ने मन की बात में किया जिक्र जानें आप भी

Project PARI: PM मोदी ने आज के मन की बात रेडियो कार्यक्रम में एक खास प्रोजेक्ट PARI का जिक्र किया है, जिसे पब्लिक आर्ट ऑफ इंडिया के रूप में जाना जाता है. क्या है इस प्रोजेक्ट का मकसद आइए जानते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से...

क्या है प्रोजेक्ट PARI जिसका PM मोदी ने मन की बात में किया जिक्र जानें आप भी
PM Modi Mann Ki Baat: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 28 जुलाई को मन की बात रेडियो कार्यक्रम को संबोंधित कर रहे हैं. लोकसभा चुनाव की जीत के बाद ये उनका दूसरा यानी 112वां एपिसोड आयोजित हुआ है. इस कार्यक्रम में उन्होंने एक खास प्रोजेक्ट PARI का जिक्र किया है, जिसे पब्लिक आर्ट ऑफ इंडिया के रूप में जाना जाता है. क्या है इस प्रोजेक्ट का मकसद आइए जानते हैं पीएम मोदी से… PARI प्रोजेक्ट के बारे में बताते हुए पीएम मोदी ने कहा, अपनी संस्कृति पर गौरव करते हुए ही कोई देश आगे बढ़ सकता है. भारत में भी इस तरह के बहुत सारे प्रयास हो रहे हैं. ऐसा ही एक प्रयास है- Project PARI अब आप परी सुनकर confuse मत होईएगा. ये परी स्वर्गीय कल्पना से नहीं जुड़ी बल्कि धरती को स्वर्ग बना रही है. प्रोजेक्ट PARI पब्लिक आर्ट को लोकप्रिय बनाने के लिए उभरते कलाकारों को एक मंच पर लाने का बड़ा माध्यम बन रहा है. आप देखते होंगे कि सड़कों के किनारे, दीवारों पर अंडरपास में बहुत ही सुंदर पेंटिंग्स बनी हुई दिखती हैं. “साथियो, अपनी संस्कृति पर गौरव करते हुए ही कोई देश आगे बढ़ सकता है | भारत में भी इस तरह के बहुत सारे प्रयास हो रहे हैं | ऐसा ही एक प्रयास है – Project PARI” – पीएम @narendramodi.#MannKiBaat pic.twitter.com/NeuoYpDlLC — Mann Ki Baat Updates मन की बात अपडेट्स (@mannkibaat) July 28, 2024

क्यों जरूरी है प्रोजेक्ट PARI?
प्रधानमंत्री मोदी के मुताबिक, ये पेंटिंग्स और ये कलाकृतियां यही कलाकार बनाते हैं जो PARI से जुड़े हैं. इससे हमारे सार्वजनिक स्थानों की सुंदरता बढ़ती है, वहीं यह हमारे कल्चर और ज्यादा फेमस करने में मददगार साबित होता है.  उदाहरण के लिए, दिल्ली के भारत मंडपम को ही लीजिए. यहां देश भर के अद्भुत आर्ट वर्क्स आपको देखने को मिल जाएंगे. दिल्ली में कुछ अंडरपास और फ्लाईओवर पर भी आप ऐसे खूबसूरत पब्लिक आर्ट देख सकते हैं. मैं कला और संस्कृति प्रेमियों से आग्रह करूंगा कि वे भी पब्लिक आर्ट पर और काम करें. ये हमें अपनी जड़ों पर गर्व करने की सुखद अनुभूति देगा.

Tags: Art and Culture, Lifestyle, Mann Ki Baat, PM Modi