गोलकुंडा की ‘फतेह रहबर’ तोप बनी गवाह जब धोखे से मिट गई सल्तनत
Hyderabad News Hindi : गोलकुंडा किले की मूक गवाह ‘फतेह रहबर’ तोप आज भी उस धोखे, रणनीति और रक्तरंजित युद्ध की कहानी कहती है जिसने एक पूरी सल्तनत को इतिहास के पन्नों में समेट दिया. 17 टन वजनी इस तोप ने मुगल सेना के दांत खट्टे कर दिए थे, लेकिन आखिरकार एक विश्वासघात ने कुतुब शाही वंश का अंत कर दिया.