जल्द भारत में मिलेगा वजन घटाने वाला इंजेक्शन ! इस सर्जरी का बन सकता है विकल्प

Weight Loss Drugs in India: अमेरिकी कंपनी के वेट लॉस इंजेक्शन जल्द भारतीय बाजार में आ सकता है. हालांकि इससे पहले इंजेक्शन को DCGI से भी मंजूरी लेनी होगी. यह इंजेक्शन टाइप 2 डायबिटीज के इलाज के लिए बनाया गया है.

जल्द भारत में मिलेगा वजन घटाने वाला इंजेक्शन ! इस सर्जरी का बन सकता है विकल्प
Weight Loss Injection in India: वजन घटाने वाले अमेरिकी इंजेक्शन को भारत में मंजूरी मिल गई है. अमेरिकी कंपनी एली लिली के बनाए गए माउंजारो ((Mounjaro) नाम का यह इंजेक्शन अगले कुछ महीनों में भारतीय बाजार में आ सकता है. इस इंजेक्शन में तिर्जेपेटाइड (Tirzepatide) ड्रग यूज किया गया है. यह इंजेक्शन टाइप-2 डायबिटीज के इलाज के लिए बनाया गया है और यह वेट लॉस में असरदार हो रहा है. जानकारों की मानें तो यह वेट लॉस इंजेक्शन बैरिएट्रिक सर्जरी का विकल्प हो सकता है. वजन घटाने के लिए जो सर्जरी की जाती है, उसे बैरिएट्रिक सर्जरी कहा जाता है. भारतीय बाजार में बिक्री के लिए किसी भी दवा या इंजेक्शन को दो संस्थाओं की मंजूरी की जरूरत होती है. पहली केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (CDSCO) की और दूसरी ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (DCGI) की मंजूरी लेनी पड़ती है. वजन घटाने वाले इस अमेरिकी इंजेक्शन को भारत में CDSCO की मंजूरी मिल गई है. संभावना है कि जल्द ही ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया से भी मंजूरी मिल जाएगी. उम्मीद है कि अगले पांच-छह महीने में वजन घटाने वाले इंजेक्शन मेडिकल स्टोर्स में उपलब्ध होंगे. बताया जा रहा है कि यह इंजेक्शन दिसंबर-2024 से पहले भारत में उपलब्ध हो जाएगा. अब सवाल है कि यह इंजेक्शन कौन लगवा सकता है? मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो डॉक्टर की सलाह के बिना लोग यह इंजेक्शन नहीं लगवा पाएंगे. सीडीएससीओ के पैनल ने डॉक्टर्स को बेहद सोच-समझकर यह इंजेक्शन लिखने की सलाह दी है. पैनल ने कहा कि यह इंजेक्शन उन लोगों को नहीं दिया जा सकता है, जिन्हें पहले पैंक्रियाज की बीमारी, थायरायड, मतली, उल्टी आदि की परेशानी है. अगर कोई डॉक्टर इस दवा को लिखता है उसे मरीज को एक्सरसाइज और हेल्दी डाइट लेने की भी सलाह देनी होगी. जब डॉक्टर को लगे कि वजन के कारण बीमारियां बढ़ रही है, तभी वह इसे लिख सकते हैं. यह भी पढ़ें- क्या लेटकर चेक करना चाहिए ब्लड प्रेशर? डॉक्टर ने बताया BP मापने का सही तरीका, आप न करें यह गलती Tags: Health, Lifestyle, Trending news, Weight lossFIRST PUBLISHED : July 30, 2024, 17:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed