बड़ों की बीमारी अब बच्चों में पेट में फट जाती है थैली ये हैं लक्षण
How appendicitis is affecting Toddlers and children: व्यस्कों की बीमारी अपेंडिक्स अब छोटे बच्चों को भी चपेट में ले रही है. बच्चों में यह इतनी खतरनाक है कि लक्षण दिखाई देने के 24 घंटे में पेट में अपेंडिक्स की थैली फट सकती है और बच्चे की जान भी जा सकती है.
