बेवजह भी हंसती हैं बाहुबली की एक्ट्रेस इस बीमारी से हैं परेशान जानें लक्षण
बेवजह भी हंसती हैं बाहुबली की एक्ट्रेस इस बीमारी से हैं परेशान जानें लक्षण
Pseudobulbar Affect: बेवजह हंसने की बीमारी को स्युडोबुलबार इफेक्ट या लाफिंग सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है. बाहुबली की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी भी इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं. अब सवाल है कि आखिर क्या है यह बीमारी? कैसे करें लक्षणों की पहचान? क्या है इसका उपचार? आइए एक्सपर्ट से जानते हैं इन सवालों के बारे में-
Pseudobulbar Affect: हंसना सेहतमंद रहने की सबसे अच्छी थेरेपी है. यही आपने अब तक सुना होगा, लेकिन क्या कभी ये सुना है कि हंसने की एक बीमारी भी होती है. क्योंकि, ये हंसी तभी तक ही ठीक है जब तक इसपर आपका कंट्रोल है. अनकंट्रोल होने की स्थिति में ये आपके लिए घातक हो सकती है. जी हां, इस बीमारी को स्युडोबुलबार इफेक्ट या लाफिंग सिंड्रोम के नाम से जाना जाता है. बाहुबली की फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शेट्टी भी इस गंभीर बीमारी से परेशान हैं. हाल ही में एक्ट्रेस ने इसके बारे में खुद खुलासा किया था. उन्होंने बताया था कि उन्हें हंसने की बीमारी है. अगर मैं हंसना शुरू कर दूं, तो 15-20 मिनट तक रुक नहीं पाती.
एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा के सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. टीपी सिंह के मुताबिक, लाफिंग सिंड्रोम या स्युडोबुलबार इफेक्ट नामक बीमारी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन के कारण पैदा होती है. वैसे इस बीमारी की कोई स्पष्ट दवा तो नहीं है, लेकिन कुछ ऐसी दवाएं जरूर हैं जिनसे कंट्रोल किया जा सकता है. अब सवाल है कि आखिर क्या है यह बीमारी? कैसे करें लक्षणों की पहचान? क्या है इसका उपचार? आइए जानते हैं इन सवालों के बारे में.
क्या है स्युडोबुलबार इफेक्ट
न्यूरोलॉजिस्ट के अनुसार, स्युडोबुलबार इफेक्ट से पीड़ित होने पर दिमाग पर कंट्रोल खत्म हो जाता है. ऐसे लोग काफी देर तक हंस और रो सकते हैं. यह बीमारी न्यूरोलॉजिकल कंडीशन एमियोट्रोफिक लेटरल स्क्लेरोसिस का नतीजा है. जोकि, न्यूरोलॉजिकल कंडीशन से गुजर रहे बच्चों और व्यस्कों में देखी जाती है.
लाफिंग सिंड्रोम के लक्षण
वेबवह अचानक हंसना या रोना, देर-देर तक हंसी न रुकना, क्रोध या हताशा का अनुभव होने जैसे स्युडोबुलबार इफेक्ट के मुख्य लक्षण हैं. कई न्यूरोलॉजिकल डिजीज जैसे मोटर न्यूरॉन डिजीज , मल्टीपल स्केलेरोसिस, ब्रेन स्ट्रोक और ब्रेन टयूमर जैसी न्यूरोलॉलिकज डिसीज इस बीमारी का कारण बन सकती हैं.
ये भी पढ़ें: बच्चों को बीमार कर सकता बरसाती मौसम, नए पेरेंट्स को होती है ज्यादा दिक्कत, इन 5 तरीकों से रखें ख्याल, बेबी रहेगा हेल्दी
ये भी पढ़ें: नासाज है दिल…हार्ट के मरीज को क्यों नहीं पीना चाहिए ज्यादा पानी? किन परेशानियों का बढ़ता जोखिम, डॉक्टर से समझें
स्यूडोबुलबार का इलाज
एक्सपर्ट के मुताबिक, स्यूडोबुलबार इफेक्ट यानी लाफिंग सिंड्रोम का कोई स्पष्ट इलाज नहीं है. लेकिन दवाओं के जरिए इसे मैनेज जरूर किया जा सकता है. हालांकि, कई ऐसे मामलों में एंटीडिप्रेसेंट देने की जरूरत भी पड़ जाती है. ध्यान रहे कि कोई भी दवा डॉक्टर से पूछे बिना सेवन न करें. क्योंकि, लंबे समय तक इन दवाओं को लेने से साइड इफेक्ट भी हो सकते हैं. वहीं, कोशिश करें कि जब तक आपका हंसना या रोना बंद न हो, गहरी सांस लेते रहें.
Tags: Anushka Shetty, Health News, Health tips, LifestyleFIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 11:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed