Nainital: गड्ढों में तब्दील हो रही भीमताल से नौकुचियाताल जाने वाली 6 KM लंबी सड़क पर्यटन पर पड़ रहा असर!

नौकुचियाताल झील अपने 9 कोनों के लिए काफी मशहूर है. इस झील का आकार इसे बाकी झीलों से अलग बनाता है. इस झील से एक और ताल सटा है, जो कमल ताल (Kamal Tal in Nainital) के नाम से मशहूर है. 

Nainital: गड्ढों में तब्दील हो रही भीमताल से नौकुचियाताल जाने वाली 6 KM लंबी सड़क पर्यटन पर पड़ रहा असर!
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल में मुख्य शहर से करीब 26 किलोमीटर की दूरी पर नौकुचियाताल (Naukuchiyatal Lake in Nainital) स्थित है. यह झील देश ही नहीं बल्कि विदेशों से आने वाले पर्यटकों को भी आकर्षित करती है. हालांकि इस झील तक जाने वाला रास्ता काफी खराब है, जो पर्यटन गतिविधियों पर खासा असर डालता है. यहां आने वाले सैलानी सड़क की खस्ता हालत पर नाराजगी जताते हैं. नौकुचियाताल झील अपने 9 कोनों के लिए काफी मशहूर है. इस झील का आकार इसे बाकी झीलों से अलग बनाता है. इस झील से एक और ताल सटा है, जो कमल ताल (Kamal Tal in Nainital) के नाम से मशहूर है. पर्यटक इन दोनों झीलों का दीदार करने के लिए यहां आते हैं, लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए करीब 6 किलोमीटर लंबे खराब रास्ते से होकर उन्हें गुजरना पड़ता है. भीमताल डांठ से डेढ़ किलोमीटर तक सड़क की हालत बेहद खराब है, तो वहीं तीन और चार किलोमीटर तक इस सड़क में काफी गड्ढे हैं. यहां के स्थानीय निवासी पवन सिंह ने बताया कि नौकुचियाताल-भीमताल सड़क पर्यटन की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है. पर्यटन स्थल होने की वजह से कई व्यापारी यहां अपना रोजगार चलाते हैं. हालांकि सड़क की खस्ता हालत स्थानीय लोगों को दिक्कत देती है ही, लेकिन पर्यटकों की नजरों में छवि भी खराब करती है. कई बार लोक निर्माण विभाग को इस समस्या से अवगत कराया गया है, लेकिन अभी तक कुछ हो नहीं सका है. पिछले 3-4 वर्षों से इस सड़क के हालात खस्ता हैं. लोक निर्माण विभाग ने दिया ये भरोसा लोक निर्माण विभाग (PWD Nainital) के सहायक अभियंता बीसी जोशी का कहना है कि एक, दो और चार किलोमीटर पर हॉटमिक्स का काम किया गया है. किलोमीटर तीन, पांच और 6 के लिए सारी निविदाएं आमंत्रित कर दी गई हैं और बरसात के मौसम के बाद उसका भी काम पूरा कर लिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital newsFIRST PUBLISHED : July 20, 2022, 12:40 IST