अब ब्रेन को रीसेट करना संभव! डिप्रेशन-माइग्रेन सबकी छुट्टी मेंटल हेल्थ
Mental health day Special: माइग्रेन हो चाहे डिप्रेशन, अब ये बीमारियां बिना दवा और बिना सर्जरी के ठीक की जा सकती हैं, भारत में आई न्यूरोमॉड्यूलेशन तकनीक मेंटल हेल्थ में क्रांति कर रही है. भारत के प्रमुख न्यूरोसाइंस संस्थानों और बड़े अस्पतालों में, विशेष रूप से TMS और tDCS जैसी न्यूरोमॉड्यूलेशन तकनीकों से मानसिक बीमारियों का सफल इलाज किया जा रहा है.
