गजब घोटाला! फर्जी यूनिवर्सिटी ने बांटीं हजारों फेक डिग्री स्टाफ में हैं 7 लोग

Rajasthan Fake University: राजस्थान की एक फर्जी यूनिवर्सिटी का गजब कारनामा सामने आया है. राजस्थान के चुरू में स्थित ओपीजेएस (ओम प्रकाश जोगिंदर सिंह यूनिवर्सिटी) पुलिस जांच के घेरे में है. इस यूनिवर्सिटी ने 2013 से अब तक स्टूडेंट्स को 40 हजार से ज्यादा फेक डिग्री बांटी हैं. जानिए पूरा मामला.

गजब घोटाला! फर्जी यूनिवर्सिटी ने बांटीं हजारों फेक डिग्री स्टाफ में हैं 7 लोग
नई दिल्ली (Rajasthan Fake University). राजस्थान में पेपर लीक और परीक्षाओं में धांधली के बाद अब फर्जी डिग्री बांटे जाने का बड़ा मामला सामने आया है. इसकी वजह से हजारों युवाओं का भविष्य खतरे में पड़ सकता है. बता दें कि राजस्थान के चुरू में स्थित ओपीजेएस यूनिवर्सिटी फर्जी है. इसका फुल फॉर्म ओम प्रकाश जोगिंदर सिंह यूनिवर्सिटी है. 2013 से अभी तक यानी 11 साल में इस यूनिवर्सिटी की तरफ से जितनी भी डिग्री बांटी गई हैं, सब फर्जी हैं. यह पूरा मामला तब पकड़ में आया, जब पीटीआई भर्ती परीक्षा (PTI Recruitment Exam Rajasthan) के दौरान राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (Rajasthan Staff Selection Board) ने सफल उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट्स चेक किए. उसमें 80 से ज्यादा चयनित उम्मीदवारों की डिग्रियां फर्जी निकलीं. उनमें से ज्यादातर अभ्यर्थी चूरू की ओपीजेएस यूनिवर्सिटी से पासआउट हैं. एसओजी ने OPJS यूनिवर्सिटी के संचालक और संस्थापक को गिरफ्तार कर लिया है. फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश SOG ने फर्जी डिग्री बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. उसमें ऐसी काफी सामग्री बरामद हुई, जिसने ओपीजेएस यूनिवर्सिटी पर सवाल खड़े कर दिए. बता दें कि एसओजी की तलाशी में OPJS यूनिवर्सिटी की 20 मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट (20 खाली और 32 भरे हुए) मिले हैं. 66 खाली और 8 भरे हुए प्रोविजिनल सर्टिफिकेट भी मिले हैं. इसके अलावा OPJS यूनिवर्सिटी का चरित्र प्रमाणपत्र, 7 जाली मुहर और 44 उतर पुस्तिकाएं भी बरामद हुई हैं. यह भी पढ़ें- ALERT! ये 9 यूनिवर्सिटी हैं एकदम फर्जी, एडमिशन लेकर बर्बाद हो जाएगी जिंदगी यूनिवर्सिटी में स्टाफ के नाम पर हैं 7 लोग राजस्थान एसओजी ने चूरू स्थित ओम प्रकाश जोगेंद्र सिंह (ओपीजेएस) विश्वविद्यालय में छापा मारा था. वहां स्टाफ के नाम पर सिर्फ 7 लोग कार्यरत मिले थे. मतलब साफ है कि यह 7 लोग यूनिवर्सिटी में फर्जी डिग्रियों का खेल चला रहे थे. यह यूनिवर्सिटी 2013 में स्थापित हुई थी. उसके बाद से 43,409 डिग्रियां जारी कर चुकी है. अब एसओजी इन सभी डिग्रियों की जांच कर रहा है. माना जा रहा है कि यह मामला SI भर्ती परीक्षा पेपर लीक की तरह बड़ा साबित हो सकता है. यह भी पढ़ें- यूनिवर्सिटी में हुआ गजब कारनामा, खत्म हो गई स्याही, लटक कई सबकी डिग्री बिना मान्यता जारी कीं डिग्रियां ओपीजेएस यूनिवर्सिटी ने बैक डेट में फर्जी डिग्रियां जारी की थीं. यूनिवर्सिटी को मान्यता मिलने से पहले ही बीएड और बीपीएड की डिग्रियां भी जारी की गई थीं. इस यूनिवर्सिटी में बिना मान्यता के कोर्स संचालित किए जा रहे थे. यहां कृषि की डिग्री भी मिल रही थी. राजस्थान उच्च शिक्षा विभाग ने 24 जून को डिग्री में अनियमितता पाए जाने के बाद ओपीजेएस में सभी पाठ्यक्रमों में नए प्रवेश को रोकने का आदेश दिया था. लेकिन इसके बावजूद वहां गैरकानूनी काम धड़ल्ले से चल रहा था. Tags: Fake documents, Fake Educational Degree, University educationFIRST PUBLISHED : July 13, 2024, 14:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed