महिला या पुरुष किसके मन में ज्यादा आता है जान देने का ख्याल अंजाम के आंकड़े

देश में आए द‍िन आत्‍महत्‍या के मामले सामने आते हैं. हालांक‍ि एम्‍स द‍िल्‍ली के साइ‍केट्री व‍िभाग के डॉक्‍टरों ने खुदकुशी की घटनाओं को रोकने के लिए कदम उठाने की जरूरत बताने के साथ ही मह‍िला और पुरुषों को लेकर कई चौंकाने वाले आंकड़े भी पेश किए.

महिला या पुरुष किसके मन में ज्यादा आता है जान देने का ख्याल अंजाम के आंकड़े