गरीब किसान को समृद्धि मीडिल क्लास को नई ताकत PM ने बताई बजट की खूबियां

PM Modi on Budget 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट बताते हुए वित्तमंत्री सीतारमण की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है. ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है.

गरीब किसान को समृद्धि मीडिल क्लास को नई ताकत PM ने बताई बजट की खूबियां
नई दिल्ली. वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने मंगलवार को देश का सालाना बजट पेश किया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे देश को नई ऊंचाई पर ले जाने वाला बजट बताते हुए वित्तमंत्री सीतारमण की तारीफ की है. पीएम मोदी कहा, ‘देश को विकास की नई ऊंचाई पर ले जाने वाले इस महत्वपूर्ण बजट के लिए मैं सभी देशवासियों को बधाई देता हूं. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और उनकी पूरी टीम बहुत-बहुत बधाई की पात्र हैं. पीएम मोदी ने इसके साथ ही कहा, ‘ये बजट समाज के हर वर्ग को शक्ति देने वाला है. ये देश के गांव, गरीब, किसान को समृद्धि की राह पर ले जाने वाला बजट है. पिछले 10 वर्षों में 25 करोड़ लोग गरीबी से बाहर निकले हैं. ये जो नव मध्य वर्ग बना है, ये बजट उनके सशक्तिकरण की निरंतरता का बजट है. ये नौजवानों को अनगिनत नए अवसर देने वाला बजट है.’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘इसके इस बजट से शिक्षा और स्किल को नई स्केल मिलेगी. ये मीडिल क्लास को नई ताकत देने वाला बजट है. ये जनजातीय समाज, दलितों और पिछड़ों को सशक्त करने की मजबूत योजनाओं के साथ आया है. इस बजट से महिलाओं की आर्थिक भागीदारी सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी.’ Tags: Budget session, Narendra modi, PM ModiFIRST PUBLISHED : July 23, 2024, 14:37 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed