खांसी बीमारी नहीं है! तो क्या बेकार में पीते हैं खांसी का सिरप चौंका देगी
cough syrup is useless: देश के जाने माने डॉक्टर और एम्स नई दिल्ली के पूर्व निदेशक डॉ. एमसी मिश्र का कहना है कि खांसी कोई बीमारी नहीं होती, बल्कि यह बीमारियों की वजह से पैदा होने वाला एक लक्षण है. जो लोग खांसी होने पर खांसी का सिरप पीते हैं वह बेकार है. यहां तक कि लोग पूरी की पूरी बोतल पी जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत खतरनाक है.
