इजराइल का गुरु बना भारत एम्स में तकनीक सीखकर कर डाली पहली ब्लडलेस सर्जरी
मिर्गी के दौरों को ठीक करने के लिए भारत में इजाद हुई ब्लडलेस सर्जिकल तकनीक ने तहलका मचा दिया है. एम्स नई दिल्ली के न्यूरो सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. पी शरत चंद्र द्वारा ईजाद की गई इस ब्लडलेस ब्रेन सर्जरी तकनीक को सीखकर गए इजराइल के डॉक्टरों ने पहली सफल सर्जरी की है. इससे 12 साल की बच्ची का सफलतम इलाज किया गया है.