गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ी मुश्किलें अब इस मामले में बठिंडा पुलिस को मिली 12 दिन की ट्रांजिट रिमांड

पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी पुलिस सुरक्षा में सोमवार को खरड़ अदालत में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे बठिंडा पुलिस को सौंप दिया गया.

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की बढ़ी मुश्किलें अब इस मामले में बठिंडा पुलिस को मिली 12 दिन की ट्रांजिट रिमांड
हाइलाइट्सगैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी पुलिस सुरक्षा में सोमवार को खरड़ अदालत में पेश किया गया.खराड़ कोर्ट ने बठिंडा पुलिस को लॉरेंस बिश्नोई की 12 दिन की ट्रांजिट रिमांड दी है.फ्लैक्स व्यापारी के घर पर रात के वक्त फायरिंग के आरोप में पेश किया गया था. चंडीगढ़. पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के मुख्य आरोपी गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को कड़ी पुलिस सुरक्षा में सोमवार को खरड़ अदालत में पेश किया गया, जहां से ट्रांजिट रिमांड पर उसे बठिंडा पुलिस को सौंप दिया गया. खरड़ सदर पुलिस ने सात जून को आर्म्स एक्ट के तहत एक मामला दर्ज किया था. जिसमें आरोपी निखिलकांत शर्मा वासी पटियाला को पुलिस ने एक 32 बोर के देसी कट्टे के साथ गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो खुलासा हुआ कि वह गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के लिए काम करता है. जांच के बाद इस मामले में आर्म्स एक्ट के साथ-साथ नशा तस्करी की धाराएं जोड़ने के अलावा गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को भी आरोपी बनाया गया था. खरड़ पुलिस ने इसी मामले में लॉरेंस बिश्नोई को ट्रांजिट रिमांड पर लिया हुआ है. पहले पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई का 10 दिन का रिमांड हासिल किया था जो गुरुवार को समाप्त हो रहा था. उसके बाद चार दिन का रिमांड था, जो सोमवार को समाप्त हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बठिंडा में फ्लैक्स व्यापारी रजिंदर कुमार मंगला के घर पर रात के वक्त फायरिंग के आरोप में पुलिस आरोपित गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को खरड़ से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर बठिंडा पहुंची. करीब सवा तीन बजे गैंगस्टर लॉरेंस का थाना कैंट में मेडिकल किया गया. इसके बाद उसे भारी सुरक्षा के बीच अदालत में पेश किया गया. जहां पर पुलिस ने आरोपी का 14 दिन का पुलिस रिमांड मांगा लेकिन अदालत ने आरोपित को 12 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया. वहीं गैंगस्टर बिश्नोई से खरड़ में ही पूछताछ की जाएगी. प्राप्त जानकारी के मुताबिक 6 सितंबर 2021 को फ्लैक्स व्यापारी राजिंदर मंगला के घर रात के वक्त दो मोटरसाइकिल सवार युवकों ने फायरिंग की और घर के मेन गेट को आग लगा दी. इसके अलावा व्यापारी से फोन पर गोल्डी बराड़ ने फिरौती की मांग की थी. इस पूरी घटना के बाद थाना थर्मल पुलिस ने पीड़ित व्यापारी के बयान पर गोल्डी बराड़ सहित दो अन्य युवकों पर अलग-अलग धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया था. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Lawrence Bishnoi, PunjabFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 06:45 IST