मोहाली पुलिस हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ जांच एजेंसियों का बड़ा खुलासा
मोहाली पुलिस हेडक्वार्टर पर हुए आतंकी हमले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ जांच एजेंसियों का बड़ा खुलासा
Mohali Police Headquarter Attack: मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए हमले में बड़ा खुलासा हुआ है. इस हमले के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. बिश्नोई गैंग का एक गुर्गा RPG अटैक मामले का एक मुख्य आरोपी भी निकला है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और चंडीगढ़ इंटेलीजेंस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी रिन्दा और लाडा पंजाब का माहौल खराब करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर्स का इस्तेमाल कर रही है.
हाइलाइट्समोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड से किया गया था हमलाCCTV फुटेज में दिखा लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर दीपक और उसका साथी ISI और खालिस्तानी आतंकी कर रहे हैं स्थानीय गैंगस्टर का इस्तेमाल, जांच में खुलासा
चंडीगढ़: मोहाली में पुलिस इंटेलिजेंस हेडक्वार्टर पर हुए RPG अटैक मामले में हुआ बड़ा खुलासा हुआ है. इस हमले के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े हैं. बिश्नोई गैंग का एक गुर्गा RPG अटैक मामले का एक मुख्य आरोपी भी निकला है. लॉरेंस गैंग के इस गैंगस्टर ने ही अपने एक साथी के साथ मिलकर पुलिस हेडक्वार्टर पर RPG से अटैक किया था. up24x7news.com के पास RPG अटैक के ठीक पहले की CCTV की एक तस्वीर है जिसमे लॉरेंस गैंग का गैंगस्टर दीपक और उसका साथी नजर आ रहे हैं.
ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI और खालिस्तानी आतंकी रिन्दा और लाडा पंजाब का माहौल खराब करने के लिए लॉरेंस बिश्नोई जैसे गैंगस्टर्स का इस्तेमाल कर रही है या उन्हें मोहरा बना रही है. दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और चंडीगढ़ इंटेलीजेंस की तफ्तीश में यह खुलासा हुआ है.
हरियाणा के झज्जर का रहने वाला दीपक नाम का एक आरोपी जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है और इस पर आधा दर्जन से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज. एक अन्य नबालिग यूपी का रहने वाला है जो कि इस अटैक में दीपक के साथ मौजूद था फिलहाल फरार चल रहा है.
CCTV फुटेज में दिखे हमले से पहले लॉरेंस गैंग के दो गुर्गे
Exclusive CCTV तस्वीर में अटैक के ठीक पहले दीपक और एक अन्य नाबालिग आरोपी दिखे और पुलिस मुख्यालय पर हमला करके फरार हो गए. दीपक मूल रूप से हरियाणा के झज्जर दरअसल ये जानना अब बेहद जरूरी है कि जिस तरह RPG अटैक मामले में पाकिस्तानी आतंकी रिन्दा और कनाडा में बैठे लखविंदर सिंह लांडा का नाम सामने आया है. दरअसल लखविंदर भी पहले गैंगस्टर था और हरविंदर रिन्दा का साथी भी रहा है इन दोनों का हाथ सामने आया है तो क्या ये दोनों आतंकी भारत में और खासकर पंजाब में आतंक फैलाने के लिए गैंगस्टर्स ओर उसके गुर्गों का इस्तेमाल कर रहे हैं.
जिस तरह मूसेवाला हत्याकांड के बाद रिन्दा और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के गठजोड़ की गंध और शक की सुई सुरक्षा एजेंसियों को महसूस हुई थी दीपक का PRG अटैक में शामिल होना एजेंसियों के शक को पुख्ता कर रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Punjab PoliceFIRST PUBLISHED : July 28, 2022, 17:19 IST