Lalu Yadav Health Update: जानें किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कैसी है लालू यादव और बेटी रोहिणी आचार्य की तबीयत

सिंगापुर में बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की गई. उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपनी किडनी पिता को दान कर दी. सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य की तारीफ हो रही है.

Lalu Yadav Health Update: जानें किडनी ट्रांसप्लांट के बाद कैसी है लालू यादव और बेटी रोहिणी आचार्य की तबीयत
हाइलाइट्ससिंगापुर में लालू प्रसाद यादव की किडनी ट्रांसप्लांट की गई.रोहिणी आचार्य ने पिता लालू यादव को किडनी किया डोनेट.सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य की हो रही है तारीफ. पटना. राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद के पुत्र और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने सोमवार को बताया कि उनके पिता का सिंगापुर में किडनी ट्रांसप्लांट का ऑपरेशन सफल रहा. तेजस्वी ने राजद सुप्रीमो (74)को ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू (सघन चिकित्सा इकाई) ले जाए जाने का एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘पिता जी का किडनी ट्रांसप्लांट ऑपरेशन सफलतापूर्वक होने के बाद उन्हें ऑपरेशन थियेटर से आईसीयू स्थानांतरित किया गया.’ लालू की बड़ी बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने पिता को किडनी दिया है. तेजस्वी ने कहा, ‘किडनी दान करने वाली बहन रोहिणी आचार्य और (पार्टी के) राष्ट्रीय अध्यक्ष जी दोनों स्वस्थ हैं. आपकी प्रार्थनाओं और दुआओं के लिए साधुवाद.’ वहीं सोशल मीडिया पर रोहिणी आचार्य की जमकर तारीफ की जा रही है. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने ट्वीट करते हुए रोहिणी आचार्य की तारीफ की. गिरिराज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘बेटी हो तो रोहणी आचार्य जैसी” गर्व है आप पर… आप उदाहरण होंगी आने वाले पीढ़ियों के लिए.’ वहीं तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘आदरणीय लालू जी का ऑपरेशन सफलतापूर्वक हो गया. दीदी ने साबित कर दिया कि बेटी सच में भगवान की रूप होती है.’ वहीं लालू प्रसाद यादव के किडनी ट्रांसप्लांट को लेकर देशभर में उनके समर्थक और शुभचिंतक दुआ मांगते रहे. द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) के अध्यक्ष और तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने सोमवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद को सफल सर्जरी और शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामना दी. बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने बीमार पिता को गुर्दा दान करने के अपने फैसले के बारे में कहा, ‘यह तो सिर्फ मांस का एक छोटा सा टुकड़ा है.’ बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की 40 वर्षीय बड़ी बहन रोहिणी सिंगापुर में रहती हैं. पिता लालू यादव को किडनी दान करने के उनके फैसले के बारे में लोगों को पता चलने के एक दिन बाद उन्होंने कई भावनात्मक ट्वीट किए. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरा तो मानना है की ये तो बस एक छोटा सा मांस का टुकड़ा है जो मैं अपने पापा के लिए देना चाहती हूं.’ ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Lalu Yadav, Tejashwi YadavFIRST PUBLISHED : December 05, 2022, 23:43 IST