मजदूरों के पैसे डकार गए बड़े खिलाड़ी ED ने छापा मारा तो उड़ गए होश
मजदूरों के पैसे डकार गए बड़े खिलाड़ी ED ने छापा मारा तो उड़ गए होश
ED Raid: मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में प्रवर्तन निदेशालय (ED) अक्सर ही कार्रवाई करता रहता है. असम से जुड़े मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये जब्त किए हैं.
नई दिल्ली. मनी लॉन्ड्रिंग और फाइनेंशियल फ्रॉड से जुड़े मामले में ED की और से अक्सर ही कार्रवाई की जाती रहती है. ऐसे ही एक मामले में ईडी की टीम ने छापेमारी कर करोड़ों रुपये जब्त किए हैं. यह मामला असम से जुड़ा हुआ है. असम सरकार के कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के वेलफेयर के लिए तय फंड का गबन करने के मामले में ED ने बड़ा एक्शन लिया है. प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के तहत कार्रवाई करते हुए 34 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि को जब्त किया है. बैंक और फिक्स्ड डिपोजिट को सीज किया गया है.
Tags: Assam news, Directorate of Enforcement, Money Laundering Case, National NewsFIRST PUBLISHED : August 24, 2024, 15:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed