हिमाचलः PNB के एटीएम बूथ में सेंधमारी मशीन काटकर 10 लाख रुपये कैश ले उड़े लुटेरे

UNA Atm Loot Case: एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जिला ऊना सहित पंजाब में भी नाकेबंदी की गई है. एसपी अर्जितसेन ने कहा कि इस मामले को लेकर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, मामले की वजह से पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं.

हिमाचलः PNB के एटीएम बूथ में सेंधमारी मशीन काटकर 10 लाख रुपये कैश ले उड़े लुटेरे
हाइलाइट्समंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे के करीब यह वारदात हुई. लुटेरों ने एटीएम मशीन के एक हिस्से को कटर से काटने के बाद उसमें रखा कैश लूट लिया. ऊना. हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में पंजाब के साथ सटे इलाके पंडोगा में लूटेरों ने पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम बूथ में सेंधमारी की और लाखों की नकदी पर हाथ साफ़ कर दिए. मंगलवार रात करीब साढ़े 12 बजे के करीब यह वारदात हुई. लुटेरों ने एटीएम मशीन के एक हिस्से को कटर से काटने के बाद उसमें रखा कैश लूट लिया. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घटनास्थल का मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में एटीएम से करीब 10 लाख रुपये की लूट की जानकारी पुलिस को मिली है. हिमाचल-पंजाब की सीमा पर स्थित पंडोगा में पंजाब नेशनल बैंक का एटीएम है. आधी रात को यहां सेंधमारी की गई. लुटेरों में से एक युवक देर रात एटीएम रूम के अंदर घुसा, जबकि दूसरे युवक ने बाहर से एटीएम रूम का शटर बंद कर दिया. एटीएम रूम के अंदर घुसे युवक ने सबसे पहले एटीएम रूम में लगे सीसीटीवी पर स्प्रे किया और बाद में लुटेरे एटीएम को कटर से काटने के बाद पैसे निकालकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि एटीएम में करीब 10 लाख रुपये थे, जिन्हें लूट लिया गया है. सूचना मिलने के बाद एसपी अर्जित सेन सहित पुलिस टीम मौके पर पहुंची और सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. आपके शहर से (ऊना) राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब ऊना Snowfall in Shimla: शिमला के नारकंडा में सीजन का पहला हिमपात, होटल कारोबारी खुश पीएम मोदी की बात हुई सच! हिमाचल में ड्रोन से मंडी पहुंची सेब की पेटी, महज 5 मिनट में तय हुआ 5 घंटे का सफर हिमाचलः नड्डी में 7 दिन से अमेरिकी टूरिस्ट लापता, ड्रोन और डॉग स्क्वायड से की जा रही तलाश PICS: जब CM जयराम ने थामा बल्ला, चेतन शर्मा को जड़ा चौका और बोले-देख लो-ऑउट नहीं हुआ हिमाचलः नड्डी के जंगल में मिला अमेरिकी ट्रेकर का शव, 7 दिन से लापता था मैक्स PHOTOS: हिमाचल में प्रचंड ठंड, बर्फबारी के बाद खिली धूप, केलांग में पारा -6.9 डिग्री लुढ़का हिमाचलः पुरानी मंडी में शराब के ठेके के सामने भिड़े 4 युवक हुए लहूलुहान, वीडियो वायरल PHOTOS: मनाली में बर्फबारी के बाद सोलांग वैली में टूरिस्ट की मस्ती, अटल टनल अब भी बंद बिलासपुर में ‘पुष्पा’ की एंट्रीः आधी रात को चंदन के पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, FIR छत्तीसगढ़ः बिलासपुर में बिजली बिल क्लेक्शन सेंटर में 13 लाख रुपये लूट मामले में नाबालिग सहित 6 आरोपी गिरफ्तार VIDEO: कांगड़ा के सपडू गांव में दिखा 9 फीट लंबा अजगर, लोगों में मचा हड़कंप राज्य चुनें उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब ऊना क्या बोले एसपी ऊना अर्जित सेन एसपी ऊना अर्जित सेन ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जिला ऊना सहित पंजाब में भी नाकेबंदी की गई है. एसपी अर्जितसेन ने कहा कि इस मामले को लेकर संदिग्ध लोगों से भी पूछताछ की जा रही है. फिलहाल, मामले की वजह से पुलिस की गश्त पर भी सवाल उठ रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Himachal Police, Himachal pradesh, PNB fraud, PNB savings accountFIRST PUBLISHED : November 16, 2022, 13:02 IST