थूक लगाकर चने बेचने पर बवाल शिमला में रेहड़ी-फहड़ी वाले से भिड़ गई महिलाएं
Shimla News: शिमला में चने में थूक लगाकर बेचने के आरोप पर हंगामा हुआ. भाजपा महिला मोर्चा और देवभूमि संघर्ष समिति ने विरोध जताया. समिति ने सरकार को चेतावनी दी कि कार्रवाई नहीं हुई तो 500 हिंदू रेहड़ी लगाएंगे.
