गर्मियों के लिए ये टूरिस्‍ट प्‍लेस हैं एकदम ‘झकास’ और आपके बजट में भी

पर्यटन मंत्रालय ने मई-जून दो माह के लिए एक कंपेन चलाने जा रहा है. इसका नाम ‘कूलेस्‍ट समर’ दिया है. इस कंपेन में आने वाले टूरिस्‍ट प्‍लेस कम जाने पहचाने जरूर हो सकते हैं, लेकिन आपको गर्मी में सर्दी का अहसास दिलाएंगे.

गर्मियों के लिए ये टूरिस्‍ट प्‍लेस हैं एकदम ‘झकास’ और आपके बजट में भी
नई दिल्‍ली. गर्मियों की छुटि्टयों में घूमने के लिए लोगों ने अभी से प्‍लान बनाना शुरू कर दिया होगा. कुछ लोग टूरिस्‍ट प्‍लेस भी तय कर चुके होंगे. ज्‍यादातर लोग उन्‍हीं टूरिस्‍ट प्‍लेस में जाते हैं, जिनके बारे में सुन रखा है या पढ़ रखा है. इस वजह से उन स्‍थानों पर जाने वालों लोगों की संख्‍या अधिक हो जाती है. नतीजतन इन जगहों पर होटलों की मारामारी होती है, कई किमी. पहले ट्रैफिक जाम हो जाता है. लोगों की इन समस्‍याओं से राहत दिलाने के लिए पर्यटन मंत्रालय कई ऐसे टूरिस्‍ट प्‍लेस के लिए कंपेन चलाने जा रहा है, जो कम जाने पहचाने हैं. लेकिन मस्‍ती के मामले में पीछे नहीं हैं. पर्यटन मंत्रालय ने मई-जून दो माह के लिए एक कंपेन चलाने जा रहा है. इसका नाम ‘कूलेस्‍ट समर’ दिया है. सामान्‍य तौर पर माना जाता है कि भारत गर्मियों में घूमने के लिए नहीं है, मंत्रालय के अनुसार ऐसा नहीं है. देश में तमाम ऐसे टूरिस्‍ट प्‍लेस हैं, जो गर्मियों में भी ठंडक का अहसास दिलाएंगे. इन टूरिस्‍ट प्‍लेस की लिस्‍ट भी जारी की गयी है और इनको प्रमोट करने के लिए देश के बाहर भी रोड शो किए जाएंगे. इसके साथ ही सोमवार से सोशल मीडिया के माध्‍यम से कंपेन चलाया जाएगा. ये सभी टूरिस्‍ट प्‍लेस कम जाने पहचाने हैं, इस वजह से सस्‍ते और शांत होंगे. ये हैं टूरिस्‍ट प्‍लेस उत्‍तराखंड में पिथौरागढ़, औली, चोपता, मुंस्‍यारी, हर्सिल, बिनसर, हिमाचल प्रदेश में बीर बिलिंग, किन्‍नौर, डलहौजी, जिभी, पंगी, तीर्थाटन, स्‍पीती, खज्जियर, जम्‍मू कश्‍मीर में गुरेज, अहरबल, मानसबल,दूधपथरी पूर्वोत्‍तर में थेंजावल, हमुइफंग ( मिजोरम), लाचंग, खेसेओपार्ली, यूमथंग( सिक्किम), गुजरात में सापूतारा, मध्‍य प्रदेश में पचमढ़ी, जम्‍मू कश्‍मीर में तीतवाल जैसे तमाम टूरिस्‍ट प्‍लेस हैं, जहां पर इस वर्ष गर्मी में घूमने का प्‍लान बनाया जा सकता है. Tags: State Tourism, TourismFIRST PUBLISHED : May 4, 2024, 07:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed