7 दिन पहले बिना दुल्हन बैरंग लौटी थी बारात अब फिर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
7 दिन पहले बिना दुल्हन बैरंग लौटी थी बारात अब फिर हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले में दुल्हन लेने गई बारात बिना दुल्हन लौटी थी. बिचौलन भाभी को शादी के आयोजन को लेकर 5.86 लाख रुपये खर्च वापस करना था. हालांकि, उसने ऐसा नहीं किया तो पंचायत ने भाभी की गाड़ी जब्त की और पुलिस ने हस्तक्षेप किया.