दुआ कीजिये बारिश ना हो!  हिमाचल के पंडोह डैम के 2 गेट हुए जाम मचा हड़कंप

Himachal Flood: हिमाचल प्रदेश के मंडी शहर से 15 किमी दूर पंडोह है और यहां पर डैम बना हुआ है. डैम की वजह से पिछली बरसात में पंडोह बाजार में भारी तबाही हुई थी. अब दो गेट खराब हो गए हैं.

दुआ कीजिये बारिश ना हो!  हिमाचल के पंडोह डैम के 2 गेट हुए जाम मचा हड़कंप
मंडी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से बड़ी खबर है. यहां पर ब्यास नदी (Beas River) पर बने पंडोह डैम (Pandoh Dam) के दो गेट जाम हो गए हैं. ऐसे में अब दुआ कीजिये की बारिश ना हो, वर्ना आफत आ सकती है. फिलहाल, बांध के गेट खोलने के लिए तकनीकी टीम मौके पर पहुंची है. जानकारी के अनुसरा, पंडोह डैम में कुल पांच गेट हैं और इनमें से तीन गेट चालू हैं, जबकि दो गेट सिल्ट फंसने के कारण पूरी तरह से जाम हो गए हैं. हालांकि तीन गेट अभी भी सुचारू हैं और जरूरत पड़ने वहां से पानी छोड़ा जा रहा है. डैम के दो गेट जाम होने से बीबीएमबी प्रबंधन के पसीने छूट गए हैं. बताया जा रहा है यह गेट पिछले तीन दिन से बंद हैं. बंद पड़े इन गेटों को खोलने के लिए शनिवार सुबह चंड़ीगढ़ से टेक्निकल टीम भी पंडोह पहुंच गई है. बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भी मौके पर पहंच गए हैं. टेक्निकल टीम बंद पड़े गेटों को खोलने में जुट गई है. गेट में फंसी सिल्ट को निकालने के लिए कड़ी मशक्त करनी पड़ रही है. बताया जा रहा है कि बीबीएमबी पंडोह की करोड़ों रुपये की मशीनरी मौके पर खराब पाई गई है. काम चलाने के लिए अब किराये पर मशीनरी मंगवाई गई है. बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी भी मौके पर पहंच गए हैं. टेक्निकल टीम बंद पड़े गेटों को खोलने में जुट गई है. जानकारी यह भी सामने आ रही है कि गेट बंद होने के कारण बीती रात से डैहर पॉवर हाउस में बिजली का उत्पादन बंद हो गया है. सुबह डैम में जलस्तर बढ़ने के बाद तीन गेट खोले गए थे. दो गेट बीबीएमबी की ओर से बंद रखे गए थे जो अब सिल्ट भरने के कारण जाम हो गए हैं. फिलहाल अभी पंडोह डैम में पीछे से कम ही पानी आ रहा है. यदि कुल्लू मनाली में भारी बारिश या बादल फटने की घटना सामने आती है तो उस स्थिति में सिर्फ तीन गेट खोलकर ही पानी छोड़ा जाएगा. हालांकि ,इन तीनों गेटों की पानी छोड़ने की इतनी क्षमता है कि पूरा डैम खाली कर सकेंगे, लेकिन फिर भी जाम हुए गेटों को खोलना सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है. मौके पर पहुंचे बीबीएमबी के चेयरमैन मनोज त्रिपाठी ने गेट बंद होने की पुष्टि की. हालांकि उन्होंने मीडिया से ज्यादा बातचीत नहीं की और कहा कि अभी गेट खोलने पर फोक्स है उसके बाद ही वह ज्यादा डिटेल में बात करेंगे. Tags: Himachal news, Himachal Pradesh News Today, Mandi news, Shimla News, Shimla News Today, Weather Alert, Weather updatesFIRST PUBLISHED : August 3, 2024, 15:07 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed