स्पेशल-22: जिनका कोई नहीं था उनका सहारा बने सीएम सुक्खू और पूरा किया वादा

Himachal Today News: हिमाचल प्रदेश में छह हजार अनाथ बच्चों को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट का दर्जा दिया गया है. गुरुवार को इन बच्चों का पहला दल 13 दिवसीय भ्रमण पर रवाना किया गया.

स्पेशल-22: जिनका कोई नहीं था उनका सहारा बने सीएम सुक्खू और पूरा किया वादा
शिमला. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अनाथ बच्चों से किया वादा पूरा कर लिया है. अनाथ बच्चों को सुक्खू सरकार ने चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट घोषित किया है. 22 अनाथ बच्चे चंडीगढ़, दिल्ली, आगरा और गोवा में घूमेंगे. इस दौरान ये बच्चे वॉल्वो बस, रेल और हवाई जहाज से सफर करेंगे और थ्री स्टार होटल में ठहरेंगे. सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने वीरवार को राजधानी शिमला में 22 चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के पहले दल को 13 दिवसीय भ्रमण पर रवाना किया. मुख्यमंत्री ने बच्चों की वॉल्वो बस को हरी झंडी दिखाई और उन्हें इस टूअर के लिए शुभकामनाएं दी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने प्रदेश के 6000 अनाथ बच्चों को कानून बनाकर चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट के रूप में अपनाया है. उनका कल्याण सुनिश्चित करने के लिए मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना लागू की है, जिसके अन्तर्गत अनाथ बच्चों की देखभाल, उन्हें शिक्षा प्रदान करने और आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रावधान किए गए हैं. इन 22 बच्चों को इसी योजना के अन्तर्गत चंडीगढ़, दिल्ली और गोवा के भ्रमण पर भेजा गया. शिमला में सीएम सुक्खू ने गुरुवार को बच्चों से मुलाकात की. सीएम सुक्खू ने बताया कि भ्रमण पर निकले 22 बच्चों में 16 लड़कियां और 6 लड़के शामिल हैं, ये बच्चे 2 जनवरी से 4 जनवरी तक का चंडीगढ़ भ्रमण करेंगे और हिमाचल भवन चंडीगढ़ में ठहरेंगे. इसके बाद 5 जनवरी को ये शताब्दी ट्रेन से दिल्ली जाएंगे और 8 जनवरी तक दिल्ली में ठहरेंगे, वहां विभिन्न ऐतिहासिक स्थलों का दौरा करेंगे. 9 जनवरी को चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट हवाई जहाज से गोवा के लिए रवाना होंगे और 13 जनवरी तक गोवा में एक थ्री स्टार होटल में ठहरेंगे और वहां के विभिन्न पर्यटन और ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण करेंगे. उन्होंने कहा कि 14 जनवरी को ये सभी बच्चे गोवा से हवाई जहाज के माध्यम से चंडीगढ़ पहुंचेंगे.मुख्यमंत्री ने कहा कि इन अनाथ बच्चों का हिमाचल की सम्पदा पर अधिकार है. इन बच्चों की सरकार ही माता है और सरकार ही पिता है. उन्होंने कहा कि जिस प्रकार हम अपने परिवार के सदस्यों के साथ घूमने जाते हैं उसी तरह से राज्य सरकार ने इन्हें भ्रमण पर भेजा है. हिमाचल प्रदेश में कुल 6 हजार अनाथ बच्चे हैं. उन्होंने कहा कि भ्रमण करने से ज्ञान बढ़ता है और इसका लाभ बच्चों को आने वाले समय में मिलेगा, ये बच्चे आने वाले समय में देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे.इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. (कर्नल) धनी राम शांडिल ने कहा कि राज्य सरकार की यह सराहनीय पहल है और अनाथ बच्चों की देखभाल राज्य सरकार कर रही है, पहले इन बच्चों की कोई सुनवाई नहीं होती थी, लेकिन अब वर्तमान राज्य सरकार उनकी हर जरूरत का परिवार की तरह ध्यान रख रही है.इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रो. चन्द्र कुमार, उप-मुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया, विधायक हरीश जनारथा, नगर निगम शिमला के महापौर सुरेन्द्र चौहान, मुख्यमंत्री के प्रधान सलाहकार (मीडिया) नरेश चौहान, उपायुक्त अनुपम कश्यप भी मौजूद रहे. Tags: CM Sukhwinder Singh Sukhu, Himachal Pradesh News TodayFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 15:00 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed