लंदन में ठहरी थी एयर होस्टेस कमरे में घुसा अजनबीजो हुआ उससे सबके होश उड़े
लंदन में ठहरी थी एयर होस्टेस कमरे में घुसा अजनबीजो हुआ उससे सबके होश उड़े
लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे के करीब एक होटल में ठहरी एयर इंडिया की एयर होस्टेस के कमरे में एक अजनबी शख्स घुस गया. उसने एयर होस्टेस पर हमला किया, जिससे वह गंभीर तौर पर घायल हो गई. उसके चीखने की आवाज सुनकर उसके सहकर्मी उसे बचाने के लिए मौके पर पहुंचे.
नई दिल्ली. लंदन के हीथ्रो एयरपोर्ट के करीब एक होटल में ठहरी एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस के साथ जो कुछ हुआ उसे जानकर सबके होश उड़ गए. इस हफ्ते की शुरुआत में लंदन के होटल के कमरे में एयर इंडिया की एक एयर होस्टेस पर एक घुसपैठिए ने हमला किया. सौभाग्य से उसकी मदद के लिए चीख-पुकार बगल के कमरों में मौजूद सहकर्मियों तक पहुंच गई और वे तुरंत इकट्ठा हो गए. जिसके बाद हमलावर भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन आखिरकार उसे पकड़ लिया गया. एक अधिकारी ने बताया कि घायल एयर होस्टेस को अस्पताल ले जाया गया और अब वह भारत वापस आ गई है. जहां इस भीषण सदमे से उबरने के लिए उसकी काउंसलिंग की जा रही है.
‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना रेडिसन होटल लंदन हीथ्रो में आधी रात के तुरंत बाद हुई. उस रात एयर इंडिया की कई उड़ानों के क्रू मेंबर उसी होटल में ठहरे थे. महिला एयर होस्टेस वारदात के वक्त अपने कमरे में सो रही थी, तभी रात करीब 1.30 बजे एक घुसपैठिए ने उसके कमरे में हमला किया. चौंककर वह जाग गई और मदद के लिए चिल्लाने लगी. हमलावर ने कपड़े के हैंगर से उस पर हमला किया और उसे फर्श पर घसीटा. जबकि एयर होस्टेस दरवाजे की ओर भागने की कोशिश कर रही थी. उसके सहकर्मी तुरंत उसे बचाने के लिए आए.
हमले में एयर होस्टेस बुरी तरह घायल
सूत्रों ने बताया कि इस हमले में एयर होस्टेस बुरी तरह से घायल हो गई थी और घुसपैठिए ने भागने की कोशिश की. तुरंत पुलिस को बुलाया गया और उसे अस्पताल ले जाया गया. वह वापस ड्यूटी पर नहीं जा सकी और चालक दल का एक दोस्त उसके साथ रुका. लंदन पुलिस हमले की जांच कर रही है. घुसपैठिए को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह एक बेघर इंसान हो सकता है, जो होटल में घुस गया और कमरे में घुसने में कामयाब हो गया. होटल में सुरक्षा की कमी चौंकाने वाली है. सौभाग्य से चालक दल के सदस्य के दोस्त तुरंत उसके बचाव में आ गए और उसे समय रहते बचा लिया.
Kolkata Doctor Rape-Murder Case: लेडी डॉक्टर की लाश के पास पड़ी डायरी पर गहराया शक, फटे पन्नों का क्या है राज?
लंदन में कानून- व्यवस्था की हालत खराब
गौरतलब है कि एयर इंडिया के पायलट सेंट्रल लंदन में और केबिन क्रू हीथ्रो के पास के होटलों में ठहरते हैं. यह कथित हमला एक 11 साल की ऑस्ट्रेलियाई लड़की पर आठ बार चाकू से हमला किए जाने के ठीक एक दिन बाद हुआ, जब वह अपनी मां के साथ पर्यटक के रूप में लीसेस्टर स्क्वायर घूमने गई थी. लंदन सहित ब्रिटेन के कुछ हिस्सों में कानून और व्यवस्था के खराब हालात के कारण वहां हर किसी को सतर्क रहने की जरूरत है.
Tags: Air india, Air India employees, London NewsFIRST PUBLISHED : August 18, 2024, 08:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed