सांसद कंगना रनौत के साथ मिलकर काम करेंगे बोल-मंत्री विक्रमादित्य सिंह

Himachal Politics: कैबिनेट मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने हाल ही में कंगना रनौत के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा था. हालांकि, वह चुनाव हार गए थे.

सांसद कंगना रनौत के साथ मिलकर काम करेंगे बोल-मंत्री विक्रमादित्य सिंह
मंडी. हिमाचल प्रदेश के लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह का कहना है कि वे हार जरूर गए हैं, लेकिन लोगों के सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़े रहेंगे. यह बात उन्होंने मंडी में न्यूज18 को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में कही. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि अभी उन्हें बहुत लंबा सफर तय करना है, इसलिए सभी के साथ मिलकर चलेंगे. मंडी से कंगना रनौत सांसद चुनकर गई हैं इसलिए उनके और बाकी सभी सांसदों के साथ प्रदेश के विकास के लिए मिलकर काम करूंगा. प्रदेश के विकास के लिए यदि किसी के आगे झुकना भी पडे तो उससे भी गुरेज नहीं करूंगा. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि मंडी संसदीय क्षेत्र की जनता से 45 प्रतिशत वोट शेयर दिया है. मात्र 6 प्रतिशत के वोट शेयर से चूक गए हैं, जिसमें भविष्य में सुधार किया जाएगा. सभी ने मेहनत की इसमें कोई शक नहीं, लेकिन हार के कारण क्या रहे उनपर मंथन किया जाएगा और जो भी कारण निकलकर सामने आएंगे उनमें सुधार किया जाएगा. विक्रमादित्य सिंह कहते हैं कि भविष्य में मंडी जिला में संगठन को और ज्यादा मजबूत किया जाएगा ताकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाने में मंडी की भी निर्णायक भूमिका रहे. मंडी संसदीय क्षेत्र के लिए बतौर सांसद जो विजन निर्धारित किया था, अब उसे मंत्री के रूप में पूरा करने का प्रयास करूंगा. टनलों का निर्माण भी होगा और मंडी शहर को स्मार्ट सिटी का दर्जा भी दिलाया जाएगा. केंद्र से प्रदेश को जो पैसा मिलता है, वो कोई खैरात नहीं होती, बल्कि प्रदेश के लोगों की तरफ से टैक्स के रूप में दिया गया पैसा ही होता है. जो प्रदेश को विकास के लिए वापिस मिलता है, इसलिए केंद्र सरकार से आने वाले धन को लेकर प्रदेश की जनता यह न सोचे कि केंद्र ने उनपर अहसान किया है. यह उनका ही पैसा है और उन्हीं पर खर्च किया जाता है. बता दें कि इससे पहले, विक्रमादित्य सिंह ने कंगना रनौत थप्पड़बाजी पर घटना की निंदा की थी. Tags: Airport Security, Chandigarh news, Himachal Pradesh News Today, Kangana Ranaut, Loksabha Election 2024, Shimla News TodayFIRST PUBLISHED : June 11, 2024, 06:28 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed