भरमौर विधानसभाः क्या जिया लाल का टिकट काटकर डॉ जनक राज को प्रत्याशी बनाएगी भाजपा

Bharmour Assembly Seat: जिया लाल का जन्म 8 नवंबर 1964 को हुआ है. वह 2017 में पहली बार भरमौर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. इससे पहले, भाजपा में कई पदों पर आसीन रहे. जियालाल ने बीते चुनाव में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक ठाकुर सिंह भरमौरी को हराया था.

भरमौर विधानसभाः क्या जिया लाल का टिकट काटकर डॉ जनक राज को प्रत्याशी बनाएगी भाजपा
हाइलाइट्सजिया लाल का जन्म 8 नवंबर 1964 को हुआ है. वह 2017 में पहली बार भरमौर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. जियालाल ने बीते चुनाव में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक ठाकुर सिंह भरमौरी को हराया था. चम्बा.हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर आजकल हर गली, मोहल्ले और चौराहों पर चर्चाओं का बाजार गर्म है. सबसे ज्यादा चर्चा है कि किस उम्मीदवार को टिकट मिलेगा और किसका पत्ता कट जाएगा. तमाम तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. वहीं, दल बदल भी हो रहा है. जिला चंबा में भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर के भी टिकट कटने चर्चा है. हालांकि, जिया लाल  कपूर का कहना कि वह भरमौर सीट से चुनाव लड़ने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. उनके कार्यकर्ता जीत को लेकर आला नेताओं से  जानकारी ले रहे हैं. विपक्ष के आरोपों पर जियालाल ने कहा कि विरोधियों की आंख में पट्टी लगी हुई है और उन्हें भरमौर का विकास नहीं दिख रहा. वह (ठाकुर सिंह भरमौरी) 5 बार  भरमौर के विधायक व मंत्री भी रह चुके हैं, लेकिन उनके कार्यकाल में इतना विकास नहीं हुआ, जो भरमौर में ढाई साल में विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि उनकी टिकट कटने की बात अफवाह है. जिया लाल ने कहा कि टिकट को लेकर हाईकमान जो फैसला करेगी, वह माना जाएगा. पूरे जोश के साथ चुनाव लड़ा जाएगा. कौन हैं जिया लाल जिया लाल का जन्म 8 नवंबर 1964 को हुआ है. वह 2017 में पहली बार भरमौर से चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे हैं. इससे पहले, भाजपा में कई पदों पर आसीन रहे. जियालाल ने बीते चुनाव में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पांच बार के विधायक ठाकुर सिंह भरमौरी को हराया था. क्या तय है टिकट कटना दरअसल, हाल ही में हिमाचल के सबसे बड़े अस्पताल के एमएस डॉक्टर जनक राज ने नौकरी से इस्तीफा दे दिया था. उन्होंने सरकार को तीन महीने का नोटिस भेजा है. जनक राज भरमौर विधानसभा से संबंध रखते हैं. बीते छह महीने में वह शिमला में कम और भरमौर में ज्यादा नजर आए. यहां पर लगातार लोगों से मुलाकात करते रहे हैं. सोशल मीडिया पर उनके जनसंपर्क को लेकर तस्वीरें देखी जा सकती है. ऐसे में माना जा रहा है कि भरमौर से भाजपा जनक राज को प्रत्याशी बनाने की तैयारी कर चुकी है. यानी जिया लाल का टिकट कटना तय है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Himachal Government, Himachal pradesh, Himachal Pradesh Assembly Election, Himachal Pradesh Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 09:11 IST