रात में पीठ पर कुछ बांधकर ले जा रहा था बाइक सवार पुलिस ने देखा तो उड़ गए होश
रात में पीठ पर कुछ बांधकर ले जा रहा था बाइक सवार पुलिस ने देखा तो उड़ गए होश
Kushinagar News: कुशीनगर पुलिस ने रात में एक बाइक सवार को रोका और देखा कि उसकी पीठ से एक बोरा बंधा हुआ है. रात के अंधेरे में पुलिस कुछ समझ पाती, इतने में वह शख्स ही बोल उठा कि पीठ से बेटी का शव बंधा है जिसे नदी में बहाने ले जा रहा हूं.
कुशीनगर. देर रात गश्त के दौरान कुशीनगर पुलिस को एक बाइक सवार को रोका, उसकी पीठ से एक बोरा बंधा हुआ था. पुलिस ने पास जाकर देखा तो बाइक पर एक लड़की का शव था. पुलिस ने पूछताछ की तो शख्स ने बताया कि वह बेटी के शव को नदी में बहाने के लिए ले जा रहा था. रामकोला थाने की पुलिस ने शव ले जा रहे व्यक्ति को पकड़ लिया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस मौत के कारणों की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है. ग्रामीण इस संबंध में कुछ भी जानकारी देने से बच रहे हैं.
सीओ सदर अंजेय प्रताप ने बताया कि बाइक सवार सुरेंद्र विश्वकर्मा नेबुआ नौरंगिया थाने के आलम मठिया गांव का निवासी है; जबकि मृतका उसकी बेटी है. उसकी पहचान 18 वर्षीय सरस्वती विश्वकर्मा के रूप में हुई है. सुरेंद्र ने बताया कि वह रोजी-रोटी कमाने के लिए बाहर रहता है जबकि गांव में उसकी बेटी रहती थी. उसने बताया कि बेटी 8 सितंबर को घर में ही फंदे से लटकती हुई मिली थी और इस कारण उसकी मौत हो गई थी. दूसरे दिन सुबह परिजनों ने जब शव को देखा तो फिर पिता सुरेंद्र को फोन से जानकारी दी गई.
पुलिस मामले की जांच कर रही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट का हो रहा इंतजार
इसके बाद पिता सुरेंद्र जहाज से मंगलवार को पहुंचे और देर शाम को अपनी पीठ पर बेटी का शव बांधकर बाइक से रामकोला थाना के पगार चिलवन के पास नदी में प्रवाहित करने जा रहे थे. उसी दौरान गश्त पर निकली खोटही पुलिस चौकी के सिपाहियों ने संदिग्ध हालात में देखकर बाइक को रोकर पूछताछ किया तो पीठ पर शव था. पीठ पर शव देखकर उन्होंने नेबुआ नौरंगिया पुलिस को सूचना दे बुलाकर सौंप दिया. पुलिस ने शव का पंचनामा कराते हुए बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले को लेकर क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं तेज हैं. सीओ सदर अंजेय प्रताप ने बताया की पुलिस ने एक शव को बरामद करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.
Tags: Kushinagar Crime News, Kushinagar news, Up crime news, UP news, UP policeFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 16:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed