सेमिनार हॉल में क्यों गए CBI ने पॉलीग्राफ टेस्ट में संजय रॉय से पूछा ये सवाल
सेमिनार हॉल में क्यों गए CBI ने पॉलीग्राफ टेस्ट में संजय रॉय से पूछा ये सवाल
Kolkata Rape And Murder: कोलकाता का आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी लेडी डॉक्टर के रेप औ मर्डर मामले के मुख्य आरोपी का सीबीआई ने 25 अगस्त को पॉलीग्राफ टेस्ट कराया था. अब उससे पूछे गए सवालों की लिस्ट सामने आ गई है.
कोलकाता. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप और मर्डर केस के एकमात्र आरोपी संजय रॉय का 25 अगस्त को झूठ पकड़ने वाला पॉलीग्राफ टेस्ट किया गया था. सीबीआई ने इसके लिए कोर्ट से मंजूरी ली थी और रॉय ने भी इसके लिए अपनी सहमति देते हुए कहा था कि वह निर्दोष है. जेल में पॉलीग्राफ एक्सपर्ट्स ने टेस्ट किया और रॉय से सीबीआई के सवाल पूछे. रॉय एक सिविक वॉलंटियर हैं और उस पर 8-9 अगस्त की रात को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के सेमिनार हॉल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और मर्डर करने का आरोप है. अब तक वह रेप और मर्डर केस में एकमात्र आरोपी है.
‘टाइम्स नाउ’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक सूत्रों ने बताया कि सीबीआई ने संजय रॉय के लिए सवालों की एक लिस्ट तैयार की थी. इनमें से ज्यादातर सवालों के जवाब सिर्फ ‘हां’ या ‘नहीं’ में देने थे. यहां संजय रॉय से पूछे गए सवालों की लिस्ट दी गई है.
1. अपनी जन्मतिथि की पुष्टि करें.
2. आपका नाम और जन्म स्थान.
3. आप सिविक वालंटियर के रूप में कब शामिल हुए?
4. सिविक वालंटियर के रूप में शामिल होने से पहले आपने क्या काम किया?
5. क्या यह सच है कि आप आपदा प्रबंधन में शामिल नहीं हुए बल्कि कोलकाता पुलिस के लिए काम किया?
6. आपके परिवार में सभी कैसे हैं?
7. आपकी शैक्षिक पृष्ठभूमि क्या है?
8. हमारी जांच से पता चला है कि आपने आरजी कर अस्पताल में मरीजों से पैसे लिए या जबरन वसूली की. क्या यह सच है?
9. क्या यह सच है कि आपने अपराध किया?
10. कोलकाता पुलिस ने आपको कब गिरफ्तार किया?
11. 10 अगस्त की सुबह आप कहां थे?
12. 8 अगस्त की बात करें तो आपने पूरे दिन क्या किया?
13. सीसीटीवी फुटेज से पता चलता है कि आप 8 अगस्त को रात करीब 11 बजे अस्पताल में दाखिल हुए, क्या यह सच है या झूठ?
14. आप 30 मिनट के भीतर क्यों चले गए? क्या आप बता सकते हैं?
15. आप चार घंटे बाद वापस आए. आप कहाँ गए थे?
16. हमने एक गवाह से बात की, उसने बताया कि आप पास की एक कॉलोनी में गए थे और शराब पी थी. क्या यह सच है?
17. आप शाम 4 बजे से पहले अस्पताल क्यों गए?
18. आप सेमिनार हॉल क्यों गए और फिर पुलिस बैरक में क्यों सो गए?
19. क्या आपको लगता है कि कोई आपको मामले में फंसा रहा है?
20. क्या आप पर अपराध कबूल करने का दबाव बनाया जा रहा है? हां या नहीं?
21. आरोप है कि पुलिस और अस्पताल के वरिष्ठ कर्मचारियों ने आपको अस्पताल में खुली छूट दी? सच या झूठ.
22. क्या कोई आपको अपराध कबूल करने के लिए धमका रहा है?
अस्पताल के अंदर संजय रॉय की हरकत
आरोपी संजय रॉय को सीसीटीवी फुटेज और टूटे हुए ब्लूटूथ डिवाइस के आधार पर गिरफ्तार किया गया था. सीसीटीवी से पुलिस ने उसे सुबह 3.42 बजे आरजी कर अस्पताल के गेट से घुसते हुए देखा. जहां उसने अपनी बाइक खड़ी की थी. सुबह 3:48 बजे उसे इमरजेंसी के रैंप से इमरजेंसी बिल्डिंग में घुसते हुए देखा गया. वह सुबह 4.03 बजे अपराध स्थल के पास तीसरी मंजिल के गलियारे में गया और 4.32 बजे उसे तीसरी मंजिल पर स्थित चेस्ट वार्ड से बाहर आते देखा गया. वह सुबह 4.37 बजे अस्पताल से बाहर निकल गया.
Tags: Brutal rape, CBI investigation, Doctor murder, Kolkata NewsFIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 06:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed