यहां 2016 की पूरी SSC भर्ती रद्द नौकरी के लिए अब फिर से दो परीक्षा!
West Bengal SSC Jobs: सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता हाईकोर्ट के फैसले को बरकरार रखते हुए 2016 के SSC भर्ती पैनल को रद्द कर दिया, जिससे 25,753 नौकरियां रद्द हो गईं. सेताबुद्दीन और अन्य ने भ्रष्टाचार के खिलाफ केस किया था.
