वर्ल्ड वार में जिस हवाई पट्टी का हुआ इस्तेमाल उसी को मां-बेटे ने बेच डाला

IAF Airstrip Sold: पंजाब के फिरोजपुर में रहने वाली उषा अंसल ने अपने बेटे नवीन चंद के साथ मिलकर भारतीय वायुसेना की हवाई पट्टी ही बेच दी. इस हवाई पट्टी का इस्तेमाल 1962, 65 और 71 की भारत-पाकिस्तान जंग के दौरान किया गया था. यह जालसाजी उसने 1997 में की थी, जिसमें 28 साल बाद अब एफआईआर दर्ज हुई है.

वर्ल्ड वार में जिस हवाई पट्टी का हुआ इस्तेमाल उसी को मां-बेटे ने बेच डाला