मोहम्मद मुकीम ने नेतृत्व पर उठाए सवाल और पार्टी ने किया बाहर जानिए कांग्रेस की हार का कारण क्या है

कांग्रेस ने मोहम्मद मुकीम को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. मुकीम ने पार्टी के नेतृत्व पर सवाल उठाए और मल्लिकार्जुन खड़गे को अनफिट करार दिया. उन्होंने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर पार्टी की चुनावी हार और बूथ लेवल पर कमजोरी की ओर ध्यान दिलाया. मुकीम ने सुझाव दिया कि कांग्रेस को नए नेतृत्व की जरूरत है और प्रियंका गांधी जैसे युवा नेताओं को सामने लाना चाहिए. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता लोगों की सेवा नहीं कर पा रहे हैं और वोटिंग सिस्टम में सुधार की आवश्यकता है. हालांकि उन्हें पार्टी से बाहर किए जाने का खेद नहीं है, लेकिन उनकी बात सीडब्ल्यूसी मेंबर्स तक पहुंच गई है. मुकीम ने कहा कि अब आलाकमान की जिम्मेदारी है कि पार्टी में सुधार करे.

मोहम्मद मुकीम ने नेतृत्व पर उठाए सवाल और पार्टी ने किया बाहर जानिए कांग्रेस की हार का कारण क्या है