जूनियर डॉक्टरों ने उठाया बड़ा कदम सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बदला वकील

Kolkata Doctor Rape Murder: कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में 9 अगस्त को एक ट्रेनी महिला डॉक्टर से कथित तौर पर बलात्कार के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी. अगले ही दिन 10 अगस्त को संजय रॉय नाम के एक आरोपी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार किया था.

जूनियर डॉक्टरों ने उठाया बड़ा कदम सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई से पहले बदला वकील
कोलकाता/अर्णव हाजरा. आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या मामले में न्याय की मांग कर रहे जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन अब सुप्रीम कोर्ट मेंअपना वकील बदल रहा है. बताया जा रहा है कि उन्होंने शीर्ष अदासत में अपनी पैरवी के लिए वरिष्ठ वकील इंदिरा जयसिंह को नियुक्त किया है. सुप्रीम कोर्ट 17 सितंबर को इस मामले पर सुनवाई करने वाली है, उससे पहले जूनियर डॉक्टरों की तरफ से उठाया गया ये बहुत बड़ा कदम है. इंदिरा जयसिंह आरजी कर मामले में आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों की ओर से सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करेंगी. इससे पहले, वरिष्ठ वकील गीता लूथरा डॉक्टरों की पैरवी कर रही थीं. पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने आंदोलन कर रहे जूनियर डॉक्टरों को हड़ताल तुरंत खत्म करने की हिदायत दी थी. बावजूद इसके पश्चिम बंगाल सरकार और डॉक्टरों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई है. मंगलवार की सुनवाई में आंदोलनकारी जूनियर डॉक्टर शीर्ष अदालत के सामने अपना पक्ष रखेंगे और बताएंगे कि उन्होंने अभी तक हड़ताल वापस क्यों नहीं ली. डॉक्टरों की तरफ से इंदिरा जयसिंह, जबकि पश्चिम बंगाल सरकार की तरफ से वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल अपनी-अपनी दलीलें रखेंगे. आरजी कर मामले की पिछली तीन सुनवाई में 200 से ज्यादा वकील शामिल हुए हैं. जूनियर डॉक्टर एक महीने से ज्यादा समय से हड़ताल पर हैं. सुप्रीम कोर्ट से लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तक बार-बार कह चुकी हैं कि डॉक्टरों को काम पर लौट आना चाहिए. हालांकि, वे 5 सूत्री मांग के अपने फैसले पर अड़े हुए हैं. प्रदर्शनकारी डॉक्टर पिछले दो मौकों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलने गए थे, लेकिन पहले दिन राज्य सचिवालय ‘नबन्ना’ और दूसरे दिन कालीघाट में आवास के सामने से लौट आए. ऐसे में इलाज के बिना मरीज की मौत की भी शिकायतें आ रही हैं. हालांकि, डॉक्टरों का दावा है कि अस्पताल में सेवाएं सामान्य हैं. Tags: Kolkata Police, Supreme Court, West bengalFIRST PUBLISHED : September 16, 2024, 02:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed