देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को दी नसीहत

उद्धव ठाकरे ने वीर सावरकर का अपमान करने पर राहुल गांधी को नसीहत दी है. देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, कांग्रेस को वीर सावरकर पर रोना बंद करना चाहिए.

देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के तुरंत बाद उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को दी नसीहत
कांग्रेस उद्धव ठाकरे के बीच क्‍या दूर‍ियां बढ़ रही हैं? ये सवाल इसल‍िए क्‍योंक‍ि उद्धव ठाकरे के सुर बदलते नजर आ रहे हैं. महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री और बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात के तुरंत बाद ही उद्धव ठाकरे ने राहुल गांधी को नसीहत दे डाली. साफ कहा क‍ि अब उन्‍हें वीर सावरकर को लेकर रोना बंद करना चाहिए. राहुल गांधी वीर सावरकर को लेकर काफी आक्रामक रहे हैं और उन्‍हें देशद्रोही तक बता चुके हैं. दो द‍िन पहले ही लोकसभा में संव‍िधान पर बहस के दौरान राहुल गांधी ने विनायक दामोदर सावरकर यानी वीर सावरकर के लेख का हवाला देकर कई आरोप लगाए. कहा, सावरकर ने एक लेख ल‍िखा है, ज‍िसमें वे कहते हैं क‍ि भारतीय संव‍िधान की सबसे खराब चीज ये है क‍ि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. वेदों के बाद मनुस्मृति वो ग्रंथ है जो हमारे हिंदू राष्ट्र के लिए सबसे पूजनीय है और ये प्राचीन समय से हमारी संस्कृति, रीति-रिवाज, विचार और व्यवहार का आधार बना हुआ है. आज मनुस्मृति कानून है. ऐसा कहकर उन्‍होंने सावरकर के जर‍िए मनुस्‍मृत‍ि पर भी हमला बोला. अजित पवार नाराज, विधानसभा भी नहीं जा रहे, उधर उद्धव ठाकरे ने की सीएम देवेंद्र फडणवीस से हाई लेवल मुलाकात, क्‍या हैं मायने उद्धव ठाकरे ने क्‍या कहा? वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी पहले भी निशाना बनाते रहे हैं. लेकिन इस बारे में जब श‍िवसेना उद्धव गुट के नेता उद्धव ठाकरे से पूछा गया तो उन्‍होंने राहुल गांधी को नसीहत दे डाली. हालांक‍ि, बीजेपी को भी नहीं बख्‍शा. उद्धव ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को नेहरू के बारे में बोलना बंद करना चाहिए और कांग्रेस को वीर सावरकर पर रोना बंद करना चाहिए. वे दोनों अपनी ओर से सही थे, अब हम इस बारे में क्या कर रहे हैं? बीजेपी पर सवाल उठाते हुए उद्धव ने कहा, बीजेपी वीर सावरकर को भारत रत्न क्यों नहीं दे रही है? ये एप्लीकेशन हमने दो बार देवेन्द्र फडणवीस को दी थी, जब वो सीएम थे. तब भी मोदी पीएम थे. अगर वे सावरकर को वह सम्मान नहीं दे सकते तो फिर बीजेपी को भी सावरकर के बारे में नहीं बोलना चाहिए.’ पहले नहीं बोलते थे उद्धव राहुल गांधी सावरकर को लेकर हमेशा मुखर रहे हैं. महाराष्‍ट्र विधानसभा चुनाव के दौरान भी उन्‍होंने कई बार सावरकर का नाम ल‍िया. लेकिन तब उद्धव ठाकरे सीधे तौर पर उनके ख‍िलाफ नहीं बोलते थे. लेकिन पहली बार उद्धव ने कांग्रेस को लेकर निशाना साधा. महाराष्ट्र में बीजेपी के बाद शिवसेना के दोनों खेमे वीर सावरकर को नायक मानते हैं. जब भी राहुल गांधी सावरकर को निशाना बनाते हैं तो बीजेपी खुलकर मैदान में आ जाती है. अब तो एकनाथ शिंदे भी सीधे राहुल गांधी पर हमला करते हैं, लेकिन उद्धव के ल‍िए एमवीए में रहकर एमवीए के साथी पर हमला करना मुश्क‍िल होता था. लेकिन अब लग रहा है क‍ि सुर बदल रहे हैं. Tags: Devendra Fadnavis, Maharashtra News, Rahul gandhi latest news, Uddhav thackerayFIRST PUBLISHED : December 17, 2024, 18:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed