जूनियर डॉक्टरों ने रुख पलटा BJP के शुभेंदु अधिकारी पर ही लगा दिया बड़ा आरोप

Kolkata Doctor Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में रेप और मर्डर का शिकार हुई ट्रेनी डॉक्टर को न्याय को लेकर चल रहा आंदोलन अब विवादों में घिर गया है. जूनियर डॉक्टरों ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के नेता उनके आंदोलन को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं.

जूनियर डॉक्टरों ने रुख पलटा BJP के शुभेंदु अधिकारी पर ही लगा दिया बड़ा आरोप
कोलकाता. जूनियर डॉक्टरों ने विपक्षी नेता सुभेंदु अधिकारी पर उनके आंदोलन को खराब करने का आरोप लगाया है. आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने शाम में स्वास्थ्य भवन के सामने सभा की. प्रदर्शनकारियों की ओर से अमृता नाम की एक जूनियर डॉक्टर ने कहा कि ‘विपक्षी नेता सुभेंदु अधिकारी हमारे आंदोलन को खराब करना चाहते थे.’ वहीं, डॉक्टरों ने बताया कि उनके आंदोलन का इस्तेमाल राजनीतिक उद्देश्यों के लिए नहीं होने दिया जाएगा. हालांकि वह कल नबन्ना गए थे, लेकिन अंतिम समय में मुख्यमंत्री के साथ जूनियर डॉक्टरों की बैठक विफल हो गई. आज पता चला है कि जूनियर डॉक्टरों ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को पत्र लिखकर अपनी मांगें और शिकायतें बताई हैं. हालांकि जूनियर डॉक्टरों ने दावा किया कि कल मुख्यमंत्री से मिलने जाने से पहले उन्होंने राष्ट्रपति को पत्र लिखा था. जूनियर डॉक्टरों ने यह भी शिकायत की है कि इस बारे में भ्रामक जानकारी फैलाई जा रही है. जूनियर डॉक्टरों ने बार-बार दावा किया है कि उनके आंदोलन का राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. इसीलिए अभिजीत गंगोपाध्याय, अग्निमित्रा पालदे जैसे बीजेपी सांसद, विधायक उनके आंदोलन को समर्थन देने आए हैं. लेकिन उन्हें लौटा दिया गया है. इसी क्रम में विपक्षी दल के नेता द्वारा स्वास्थ्य भवन के सामने उनकी स्थिति को लेकर की गयी टिप्पणी की जूनियर डॉक्टरों ने कड़ी आलोचना की. आरोप है कि विपक्षी दल के नेता डॉक्टरों के आंदोलन को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. जूनियर डॉक्टरों ने आज एक बार फिर अपनी मांगों का जिक्र किया और बताया कि वे अपनी बात पर अड़े हुए हैं. आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि ‘अभया मामले की निष्पक्ष सुनवाई और जांच हो, हम उचित जगह पर मांग करेंगे. कोलकाता रेप-मर्डर केस: इस्तीफे के दांव के बाद ममता बनर्जी की नई चाल, बुरी तरह उलझे हड़ताली डॉक्टर! विभिन्न अवैध गतिविधियों में सक्रिय रूप से भाग लेने वाले संदीप घोष सहित स्वास्थ्य सचिव, स्वास्थ्य निदेशक, स्वास्थ्य शिक्षा निदेशक को कानून के अनुसार जांच के दायरे में लाया जाना चाहिए. सीपी, डीसी नॉर्थ, डीसी सेंट्रल को हटाया जाए उनके खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जानी चाहिए.’ यदि रोगी सेवाओं की गारंटी नहीं दी जा सकती तो सुरक्षा प्रदान नहीं की जा सकती. गांव-देहात में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं तैयार की जाएं.’ Tags: Brutal rape, Doctor murder, Junior Doctors Strike, Suvendu AdhikariFIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 23:24 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed