कौन पुलिस कमिश्‍नर कर रहा महिला डॉक्‍टर मर्डर केस की जांच कब बने थे IPS

Kolkata Doctor Case, IPS Story: पश्‍चिम बंगाल की राजधानी में एक महिला डॉक्‍टर के साथ बेरहमी से रेप और मर्डर केस ने सबको सन्‍न कर दिया है, हालांकि इस हैवानियत को अंजाम देने वाले आरोपी को कोलकाता पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले की कमान एक आईपीएस अधिकारी के हाथों में हैं आइए जानते हैं कौन हैं वह आईपीएस?

कौन पुलिस कमिश्‍नर कर रहा महिला डॉक्‍टर मर्डर केस की जांच कब बने थे IPS
Kolkata Doctor Case, IPS Story: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में एक महिला डॉक्‍टर के साथ न केवल रेप हुआ, बल्कि उसकी बेरहमी से हत्‍या भी कर दी गई. जिसके बाद यहां से स्टूडेंट्स से लेकर परिजनों में दहशत का माहौल है. इस पूरी गुत्‍थी को सुलझाने में कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर की अहम भूमिका रही है. कोलकता पुलिस कमिश्‍नर विनीत कुमार गोयल की अगुवाई में पुलिस आरोपी तक पहुंच गई है, जिसके बाद से उनकी कार्यशैली भी काफी चर्चा में है. ऐसे में आइए जानते हैं कि कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर विनीत कुमार गोयल कौन हैं और वह किस बैच के आईपीएस अधिकारी हैं? 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं गोयल कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर विनीत कुमार गोयल पश्चिम बंगाल के वर्ष 1994 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. इतना ही नहीं वह यूपीएससी से पहले IIT खड़गपुर तथा IIT कानपुर से पढ़ाई की है या आसान शब्‍दों में कहें तो वह दोनों आईआईटी के पूर्व छात्र रहे हैं. इसके अलावा उन्‍होंने सिंगापुर बेस्‍ड एक इंस्‍टीटयूट से पब्लिक पॉलिसी की भी पढ़ाई की है. वह पश्‍चिम बंगाल पुलिस में कई अलग-अलग पदों पर और जिम्‍मेदारियों पर रहे हैं. उन्‍होंने कोलकाता पुलिस के अलावा सीआईडी (CID) से लेकर एसटीएफ (STF) तक में काम किया है. उनका नाम उस समय भी सुर्खियों में था, जब उन्‍होंने पंजाब के दो गैंगेस्‍टरों को ढेर कर दिया था. विनीत कुमार गोयल सुरक्षा विभाग के डायरेक्‍टर भी रहे हैं. इसके अलावा उन्‍होंने कोलकाता पुलिस में डीसीपी और ट्रैफिक डीएसपी की भूमिका भी निभाई है. वर्ष 2021 में उन्‍हें कोलकाता पुलिस कमिश्‍नर बनाया गया. तब से वह इस पद पर कार्यरत हैं. जिस समय उन्‍हें यह नई जिम्‍मेदारी दी गई, उस समय गोयल पश्‍चिम बंगाल पुलिस की स्‍पेशल टास्‍क फोर्स (STF)के एडिशनल डायरेक्‍टर जनरल(ADG)के पद पर तैनात थे. क्‍या है महिला डॉक्‍टर रेप मर्डर केस 9 अगस्‍त को कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सेमिनार हॉल में एक ट्रेनी डॉक्टर की डेड बॉडी पाई गई, जिसके बाद हड़कंप मच गया. कॉलेज की तरफ से पुलिस को इसकी जानकारी दी गई जिसके बाद पुलिस हरकत में आई. पुलिस ने यहां पर एक ब्लूटूथ ईयरफोन बरामद किया और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी संजय रॉय तक पहुंच गई. पुलिस कमिश्‍नर विनीत कुमार की अगुवाई में पुलिस ने त्‍वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि 31 साल की ट्रेनी डॉक्टर की रेप के बाद हत्‍या की गई थी. वह रात दो बजे के बाद डिनर करने के बाद हॉस्‍पिटल के सेमिनर हॉल में गई थी. Tags: IPS Officer, IPS officers, Kolkata Police, UPSC, Upsc exam, UPSC Exams, Upsc result, UPSC resultsFIRST PUBLISHED : August 13, 2024, 10:19 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed