सत्ता के लिए बिखरी आप की सेना क्या चला पाएगी एमसीडी-गुजरात चुनाव में जादू
सत्ता के लिए बिखरी आप की सेना क्या चला पाएगी एमसीडी-गुजरात चुनाव में जादू
Big News: दिल्ली और गुजरात पर शासन करने के लिए आम आदमी पार्टी की टीम केजरीवाल बिखर गई है. उसके करिश्माई नेता अलग-अलग होकर दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) और गुजरात चुनाव की तैयारियां कर रहे हैं. हर नेता को अलग-अलग काम सौंपा गया है. बता दें, महज 10 साल की आम आदमी पार्टी का एमसीडी और गुजरात चुनाव में करीब-करीब सबकुछ दांव पर लगा है.
रूपाश्री नंदा, (नई दिल्ली). देश के राजनीतिक परिदृश्य में महज 10 साल की आम आदमी पार्टी का एमसीडी और गुजरात चुनाव में करीब-करीब सबकुछ दांव पर लगा है. आप को चुनाव तो लड़ना ही है, साथ ही बीजेपी और कांग्रेस को तगड़ी टक्कर भी देनी है. कुल मिलाकर आप के लिए यह मामला ‘जादू’ दिखाने और अपने लोगों का दिमाग के इस्तेमाल करने का है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पंजाब का चुनाव जीतने के बाद 4 अप्रैल से गुजरात में बिसात बिछाना शुरू कर दी थी. यहां उनका सबकुछ दांव पर इसलिए है, क्योंकि गुजरात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की जमीन है. केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी गुजरात पहुंचे और रोड शो के साथ-साथ जनता को संबोधित किया.
आप का हर करिश्माई नेता झोंक रहा ताकत
गुजरात चुनाव जीतने के लिए केजरीवाल ने अपने हर करिश्माई नेता और सारे स्रोत झोंक दिए हैं. पंजाब की जीत के पीछे का मुख्य चेहरा सांसद संदीप पाठक, युवाओं को आकर्षित करने की ताकत रखने वाले सांसद राघव चड्ढा और राजनेताओं पर तीखे राजनीतिक हमले करने वाले सांसद संजय सिंह सहित सभी मुख्य नेता गुजरात चुनाव में पसीना बहा रहे हैं.
साल 2020 से ही सक्रिय हो गए गुजरात प्रभारी
इतना ही नहीं दिल्ली के विधायक और गुजरात प्रभारी गुलाब सिंह यादव दिल्ली चुनाव के परिणाम के बाद साल 2020 से ही यहां डेरा जमाए हुए हैं. आम आदमी पार्टी अपने ऊपर लगे सीबीआई छापे और उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से सवाल-जवाब तक को गुजरात चुनाव में भुना रही है. सिसोदिया ने तो यहां करीब एक हफ्ते प्रचार किया. एक बार तो उन्होंने गुजरात के शिक्षा-मॉडल को उजागर करने की भी कोशिश की.
आप ने पहले ही कर दी सीएम उम्मीदवार की घोषणा
बता दें, 4 नवंबर को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) चुनाव की तारीखें घोषित होने से ठीक पहले सीएम केजरीवाल और पंजाब के सीएम भगवंत मान ने सामूहिक प्रेस वार्ता बुलाई. इसके बाद दोनों उसी दिन गुजरात के मुख्यमंत्री उम्मीदवार के नाम की घोषणा करने अहमदाबाद रवाना हो गए. वहां उन्होंने तीन दिन प्रचार भी किया. आप के मंत्री गोपाल राय विधायक दुर्गेश पाठक एमसीडी चुनाव का जिम्मा संभाल रहे हैं.
आम ने तेज कर दी अपनी धार
यह चुनाव आम आदमी पार्टी के लिए जीतना जरूरी है, क्योंकि इससे उसके दिल्ली मॉडल के और देश सेवा के दावे सही साबित होंगें. पार्टी ने इसके अलावा भी एक कोर टीम गठित की है. इसमें विधायक सौरभ भारद्वाज, अतिशी और एपीएमसी के चेयरमैन आदिल अहमद खान हैं. यह टीम सीधे डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के साथ काम कर रही है. 8 नवंबर को सीएम केजरीवाल के दिल्ली लौटने के बाद पार्टी ने अपनी धार और तेज कर दी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Delhi CM Arvind Kejriwal, Delhi MCD election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 18:19 IST