Kodinar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग किसका चलेगा सिक्का

Kodinar Assembly Election Result 2022: कोडिनार विधानसभा चुनाव (Kodinar Vidhansabha Election) के वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. यहां चुनाव के पहले चरण में 1 दिसंबर को वोट डाले गए थे.

Kodinar Assembly Seat Result: कुछ देर में शुरू होगी काउंटिंग किसका चलेगा सिक्का
Kodinar Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने जा रही है. कोडिनार सीट पर 1 दिसंबर को पहले चरण में वोट डाले गए थे. इस सीट के लाइव रिजल्ट आप यहां देख सकते हैं. कोडिनार विधानसभा सीट गिर सोमनाथ जिला और संसदीय क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीट है. इस सीट पर 22 साल से बीजेपी काबिज थी लेकिन, 2017 के विधानसभा चुनाव में यह कांग्रेस के पाले में चली गई थी. इस बार कांग्रेस ने महेश मकवाणा (Mahesh Makwana) पर दांव खेला है. बीजेपी ने डॉ प्रद्युम्न वाजा (Pradyuman Vaja) को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी ने वलजीभाई मकवाणा (Valjibhai Makwana) को चुनावी समर में उतारा है. इस सीट पर बीजेपी ने जीते हैं लगातार पांच चुनाव गुजरात की कोडिनार विधानसभा सीट अनुसूचित जाति (SC) आरक्षित सीट है. इस सीट पर बीजेपी में 1995 से लगातार पांच चुनाव जीते हैं. बीते 22 साल से इस सीट पर भाजपा का कब्जा रहा है, लेकिन 2017 के चुनावों में कांग्रेस ने भाजपा के गढ़ में सेंध लगाते हुए सीट पर कब्जा किया था. इस बार आम आदमी पार्टी और बीजेपी ने सीट पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. देखना होगा कि सीट किस के पाले में जाती है. कांग्रेस ने जीता था पिछला चुनाव इस सीट पर साल 2017 में कांग्रेस के मोहनलाल माला भाई वाला ने जीत हासिल की थी. उन्हें 72,408 वोट हासिल हुए थे. जबकि बीजेपी के वाढेर रामभाई मेपाभाई को 57,873 वोट ही मिल पाए थे. दोनों के बीच हार जीत का अंतराल 14,535 वोटों का रहा था. इस सीट इतनी है वोटर्स की संख्या  कोडिनार (SC) विधानसभा सीट पर कुल मतदाताओं की संख्या 244839 है. इनमें 119622 पुरुष और 114967 महिला मतदाता है. इस सीट पर अन्य मतदाताओं (Transgender Voters) की संख्या 2 है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly Elections 2022, Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 07:11 IST