आंबेडकर विवाद: शाह ने जवाब ही नहीं द‍िया सूद-ब्‍याज समेत लौटाया

Amit Shah News: बाबा साहेब आंबेडकर को लेकर उठाए जा रहे सवालों पर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस को न सिर्फ घेरा, उल्‍टे कई सवाल पूछ डाले. खरगे का जिक्र कर राहुल गांधी को भी घेरे में ले ल‍िया.

आंबेडकर विवाद: शाह ने जवाब ही नहीं द‍िया सूद-ब्‍याज समेत लौटाया
आंबेडकर विवाद पर गृहमंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पर पलटवार क‍िया. कहा- कल से कांग्रेस पार्टी ने तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है, यह निंदनीय है. मैं ऐसी पार्टी से आता हूं, ऐसी संस्‍कृत‍ि से आता हूं जो सपने में भी बाबा साहेब का अपमान करने की सोच भी नहीं सकता. इसके बाद शाह ने एक-एक कर कांग्रेस के धागे खोल द‍िए. पूछा, नेहरू-इंद‍िरा को तो भारत रत्‍न दे द‍िया, लेकिन बाबा साहेब आंबेडकर को क्‍यों नहीं? उन्‍हें चुनाव में जानबूझकर क्‍यों हरवाया? शाह ने मल्‍ल‍िकार्जुन खरगे का ज‍िक्र करते हुए राहुल गांधी को भी लपेटे में ले ल‍िया. आइए जानते हैं क‍ि अमित शाह के पलटवार की 10 बड़ी बातें. 1. शाह ने कहा- कांग्रेस के नेताओं ने कई बार खुद ही अपने आप को भारत रत्न दिए हैं. 1955 में जवाहर लाल नेहरू ने खुद को भारत रत्न दे दिया, 1971 में इंदिरा जी ने खुद को भारत रत्न दे दिया. लेकिन बाबा साहेब को भारत रत्न 1990 में तब मिला जब कांग्रेस सत्ता में नहीं थी और भाजपा के समर्थन वाली सरकार थी. 1990 तक कांग्रेस बाबा साहेब को भारत रत्न न मिले, इसके लिए प्रयास करती रही. 2. शाह ने कांग्रेस को याद द‍िलाते हुए कहा नेहरू जी की अंबेडकर जी के प्रति नफरत जगजाहिर है. देश की पहली कैबिनेट बनी जिसमें बाबा साहेब अंबेडकर भी सदस्य थे, नेहरू जी प्रधानमंत्री थे. नेहरू जी की किताब ‘सेलेक्टेड वर्क्स ऑफ जवाहरलाल नेहरू’ में एक और उल्लेख आता है. नेहरू जी के आश्वासन के बावजूद भीमराव अंबेडकर को कोई महत्वपूर्ण विभाग नहीं दिया गया. ये कांग्रेस की सोच है. 3. शाह ने पूछा, जब कांग्रेस ने आपातकाल लगाकर संविधान के सारे मूल्यों की धज्जियां उड़ा दी. उसी संव‍िधान की, ज‍िसे स्‍वयं बाबा साहेब आंबेडकर ने बनाया था. नारी सम्मान को भी वर्षों तक दरकिनार किया, न्यायपालिका का हमेशा अपमान किया, सेना के शहीदों का अपमान किया. भारत की भूमि तक को संविधान तोड़कर दूसरे देशों को देने की हिमाकत कांग्रेस के शासन में हुई. 4. गृहमंत्री ने कहा, जब तक कांग्रेस सत्ता में रही बाबा साहेब आंबेडकर का कोई स्मारक नहीं बना. जहां-जहां विपक्ष की सरकारें आती गईं, स्मारक बनते गए. बीजेपी की सरकारों ने और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने बाबा साहेब के जीवन से संबंधित पंचतीर्थ का विकास किया. मध्य प्रदेश में महू, लंदन में बाब साहेब के स्मारक, नागपुर में दीक्षाभूमि, दिल्ली में राष्ट्रीय स्मारक और महाराष्ट्र के मुंबई में चैत्यभूमि का विकास करने का काम भाजपा की सरकारों ने किया. कांग्रेस ने बाबा साहेब के ल‍िए क्‍या क‍िया. 5. अमित शाह ने कहा, जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब का अपमान किया, जिन्होंने जीवन भर बाबा साहेब के सिद्धांतों को दरकिनार किया, जिन्होंने जब तक सत्ता में रहे बाबा साहेब को भारत रत्न मिलने नहीं दिया, जब तक सत्ता पर रहे आरक्षण के सिद्धांतों की धज्जियां उड़ाईं वो लोग आज बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर भ्रांतियां फैलाना चाहते हैं. 6. संसद में चर्चा के दौरान ये सिद्ध हो गया कि बाबा साहेब अंबेडकर का कांग्रेस ने किस तरह से पुरजोर विरोध किया था. बाबा साहेब के न रहने के बाद भी किस प्रकार से कांग्रेस ने उन्हें हाशिये पर धकेलने का प्रयास किया. यहां तक कि बाबा साहेब की 100वीं जयंती को मनाने की मनाही कर दी गई. इससे तय हो गया कि कांग्रेस आंबेडकर की विरोधी पार्टी है, कांग्रेस आरक्षण विरोधी और संविधान विरोधी पार्टी है. 7.कांग्रेस के झूठे प्रचार पर अमित शाह ने कहा, भाजपा सभी कानूनी विकल्पों पर विचार करेगी. संसद के अंदर और बाहर जो भी कानूनी कार्रवाई की जा सकती है, सभी संभावनाओं पर विचार किया जाएगा. जहां तक बात रही इस्‍तीफे की तो खरगे जी, अभी 15 साल तक आपको उसी जगह बैठना है, जहां आप बैठते हैं. 8. शाह ने कहा, संसद जैसे देश के सर्वोच्च लोकतांत्रिक फोरम में जब बात होती है तो तथ्य के आधार पर होनी चाहिए और सत्य के आधार पर होनी चाहिए. कांग्रेस हमेशा गलत तरीके से बदनाम करने की कोश‍िश कर रही है. जब चुनाव चल रहे थे तो मेरे बयान को AI का उपयोग करके संपादित किया गया था। और आज वे मेरे बयान को तोड़-मरोड़ कर पेश कर रहे हैं. Tags: Amit shah, B. R. ambedkar, Jawahar Lal Nehru, Rahul gandhiFIRST PUBLISHED : December 18, 2024, 18:54 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed