Kheralu Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग भाजपा का गढ़ मानी जाती है यह सीट

Kheralu Assembly Election Result 2022: मेहसाणा जिले की खेरालू विधानसभा सीट (Kheralu Vidhansabha Election) पर वोटों की गिनती कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. यहां दूसरे चरण में 5 दिसंबर को मतदान हुआ था. यह सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है.

Kheralu Assembly Seat Result: कुछ ही देर में शुरू होगी काउंटिंग भाजपा का गढ़ मानी जाती है यह सीट
हाइलाइट्सभाजपा का गढ़ मानी जाती है खेरालू विधानसभा सीट2017 के आम चुनाव और 2019 उपचुनाव में भी जीती थी बीजेपीआप की उम्मीदवारी से दिलचस्प हुआ मुकाबला Kheralu Assembly Election Result 2022 Live Update: गुजरात विधानसभा चुनाव 2022 की मतगणना कुछ ही देर में शुरू होने वाली है. गुजरात के 33 जिलों की 182 सीटों में दो चरणों में 1 दिसंबर और 5 दिसंबर को मतदान हुए थे. पहले चरण में जहां 19 जिलों की 89 सीटों में मतदान हुए थे वहीं दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 सीटों पर वोटिंग हुई. मेहसाणा जिले की खेरालू विधानसभा सीट (Kheralu) में मतदान दूसरे चरण में यानी 5 दिसंबर को हुआ. यहां से इस बार भाजपा (BJP) ने सरदार भाई शमल भाई चौधरी (SardarBhai shamalbhai chaudhary), कांग्रेस ने देसाई मुकेशकुमार (Desai Mukeshkumar) और आम आदमी पार्टी आप ने ठाकोर दिनेशजी (Thakor DineshJi) को यहां से चुनावी मैदान पर उतारा है. यह सामान्य सीट है. इस सीट के लाइव नतीजे आप यहां देख सकते हैं. भाजपा का गढ़ मानी जाती है यह सीट खेरालू सीट भाजपा का गढ़ मानी जाती है. यहां 2017 के चुनाव में भी भाजपा ने जीत दर्ज की थी. 2017 में भाजपा के दाभी भरतसिंह शंकरजी ने 21,415 वोटों से जीत दर्ज किया था. तब यहां भाजपा को 41.1 फीसदी वोट मिले थे. उसके बाद भरतसिंह 2019 में सांसद चुन लिए गए जिसके बाद यहां उपचुनाव कराया गया. 2019 में हुए उपचुनाव में भी यहां से भाजपा के अजमलजी वालाजी ठाकोर ने कांग्रेस के ठाकोर बाबूजी उजामजी को 29,091 वोटों से चुनाव हराया था. पुरुष और महिला वोटर लगभग समान अनुपात में आम आदमी पार्टी की उम्मीदवारी के बाद यहां बेहद दिलचस्प मुकाबला हो गया है. यहां कुल मतदाता 2,42,294 हैं. जिसमें 1,16,239 पुरूष वोटर जबकि 1,08,053 महिला वोटर और 2 अन्य वोटर हैं. इस बार यहां मुकाबला बेहद कड़ा है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Gujarat Assembly Elections, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : December 08, 2022, 05:03 IST