4 साल और 64 मर्द थाने पहुंची नाबालिग फिर FIR रजिस्‍टर करते-करते थक गए दरोगा

Kerala News Today: यह लड़की केरल के पथानामथिट्टा की रहने वाली है. वो खेल के क्षेत्र में अपना करियर बना रही है. उसका कहना है कि एक या दो नहीं बल्कि 64 लोगों ने उसके साथ रेप किया. पिछले चार सालों से लगातार उसका शारीरिक शोषण किया जा रहा है। इस फेहरिस्‍त में उसके कोच भी शामिल हैं.

4 साल और 64 मर्द थाने पहुंची नाबालिग फिर FIR रजिस्‍टर करते-करते थक गए दरोगा