केरल सरकार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद को यूनिवर्सिटी के चांसलर पद से हटाया नियमों में किया संशोधन
केरल सरकार ने राज्यपाल आरिफ मोहम्मद को यूनिवर्सिटी के चांसलर पद से हटाया नियमों में किया संशोधन
केरल सरकार ने गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को केरल कलामंडलम डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर के पद से हटा दिया. केरल की मौजूदा सरकार ने केरल कलामंडलम डीम्ड यूनिवर्सिटी के नियमों में संशोधन कर ये फैसला लिया है.
हाइलाइट्सकेरल सरकार ने गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को चांसलर पद से हटा दिया.राज्यपाल को विश्वविद्यालय के चांसलर पद से हटाने के लिए केरल सरकार ने नियम में बदलाव किया.सरकार विश्वविद्यालयों में चांसलर के पद पर राज्यपाल की जगह किसी और की नियुक्ति करने का अध्यादेश लाएगी.
नई दिल्ली. केरल सरकार ने गुरुवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को केरल कलामंडलम डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर के पद से हटा दिया. केरल की मौजूदा सरकार ने केरल कलामंडलम डीम्ड यूनिवर्सिटी के नियमों में संशोधन कर ये फैसला लिया है. साथ ही अब इस पद पर कला एवं संस्कृति क्षेत्र के किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति को नियुक्त करने का फैसला किया गया है. केरल सरकार ने कहा था कि वह नहीं चाहती है कि राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान राज्य में विश्वविद्यालयों के शीर्ष पद पर रहें. (यह खबर अपडेट की जा रही है)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Kerala, Kerala GovernmentFIRST PUBLISHED : November 10, 2022, 21:06 IST