20 साल से बंद था घर पुलिस ने मारा छापा अंदर फ्रीज में जो मिला डर गए सरपंच!
20 साल से बंद था घर पुलिस ने मारा छापा अंदर फ्रीज में जो मिला डर गए सरपंच!
Kerala News: केरल के कोच्चि में स्थित इस मकान के मालिक एक डॉक्टर हैं. वो पिछले बीस साल से कोच्चि शहर में रह रहे हैं. उनका यह घर कोच्चि के ही चोट्टानिकारा में करीब 12 एकड़ में फैला हुआ है. यह मकान पिछले 20 साल से बंद है. यहां अक्सर अंजान लोग अंदर घुस आते थे.
Kerala News: केरल के कोच्चि में एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने पूरे गांव के होश उड़ा दिए. द ‘सरपंच’ साहब भी घर की सच्चाई जानकर डर गए. एसएचओ साहब को भी इस घटना ने हिला कर रख दिया है. दरअसल, यह घर किसी डॉक्टर का है जो बरसों से बंद है. यहां अक्सर असमाजिक तत्वों का आना जाना था. पुलिस की मौजूदगी में जब इस घर की जांच हुई तो फ्रीज के अंदर एक कंकाल मिला. यह एक पूरा कंकाल है, जिसमें खोपड़े से लेकर शरीर के सभी हिस्से मौजूद हैं. यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरी यह किसका शव है. मृतक की हत्या की गई है या फिर कोई और वजह है.
जानकारी के मुताबिक इस घर में रेफ्रिजरेटर के अंदर एक कवर में लिपटा हुआ खोपड़ी सहित मानव कंकाल मिला. बताया जा रहा है कि यह कंकाल फ्रीज में पिछले 20 साल से बंद था. पुलिस इस संभावना की जांच कर रही है कि यह अवशेष किसी हत्या का नतीजा हो सकते हैं. बताया गया कि खाली पड़ा यह घर कोच्चि के चोट्टानिकारा में एरुवेली पैलेस स्क्वायर के पास 12 एकड़ की संपत्ति पर स्थित है. इस संपत्ति के मालिक का नाम मंगलास्सेरी फिलिप जॉन है. पेशे से डॉक्टर जॉन कई सालों से कोच्चि शहर में रह रहे हैं.
पुलिस ने डॉक्टर से किया संपर्क
पुलिस ने डॉक्टर से संपर्क कर तुरंत वापस आकर जांच से जुड़ने के निर्देश दिए हैं. पुलिस ने मौके से फॉरेंसिक सुबूतों को उठा लिया है. साथ ही इस बात की भी जांच की जा रही है कि डॉक्टर के घर से कोई संदिग्ध परिस्थिति में लापता तो नहीं है. इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि किसी साजिश के तहत हत्या को अंजाम देने के बाद शव को फ्रीज में रखा गया हो. अभी यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह शव किसी महिला का है या फिर पुरुष का.
डर गए सरपंच साहब!
पुलिस की तरफ से बताया गया कि इस बंद घर में असामाजिक तत्वों का अक्सर आना जाना था. अंदर किसी प्रकार की गड़बड़ी के बारे में स्थानीय लोगों की शिकायतों के बाद पुलिस ने एक पंचायत सदस्य के अनुरोध पर अंदर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एक कंकाल और एक खोपड़ी फ्रीज के अंदर पाए गए. जिसे देखकर ग्राम पंचायत के यह सदस्य भी डर गए. मरने वाले की उम्र का अभी तक पता नहीं चल सका है. मृतक की रीढ़ सहित सभी हड्डियां बरकरार पाई गई. चोट्टानिकारा एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस घटनास्थल पर विस्तृत जांच कर रही है. वे इस बात की जांच कर रहे हैं कि खोपड़ी को किसने लाया और घर के अंदर फ्रीज में रखा. पुलिस ने परिसर को सील कर दिया है.
Tags: Crime News, Hindi news, Kerala News TodayFIRST PUBLISHED : January 8, 2025, 09:35 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed