CPI(M) के हेडक्वार्टर पर स्कूटर सवार ने फेंका बम पूरे केरल में हाई अलर्ट जारी घटना CCTV में कैद

केरल पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर रात करीब साढ़े 11 बजे आता है और बिल्डिंग के गेट पर बम फेंककर फरार हो जाता है.

CPI(M) के हेडक्वार्टर पर स्कूटर सवार ने फेंका बम पूरे केरल में हाई अलर्ट जारी घटना CCTV में कैद
नई दिल्ली. केरल की राजधानी में सत्तारूढ़ सीपीआई (एम) के मुख्यालय एकेजी सेंटर पर गुरुवार देर रात बम फेंके जाने के बाद केरल में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. जबकि शुक्रवार को यानी कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपने निर्वाचन क्षेत्र वायनाड पहुंचने वाले हैं. केरल पुलिस ने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि एक व्यक्ति दोपहिया वाहन पर रात करीब साढ़े 11 बजे आता है और बिल्डिंग के गेट पर बम फेंककर फरार हो जाता है. उन्होंने कहा कि इमारत को कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन स्थानीय निर्मित बम की स्पीड अधिक थी. हिन्दुस्तान टाइम्स से बात करते हुए माकपा केंद्रीय समिति के सदस्य पी के श्रीमती ने कहा “मैं एकेजी सेंटर की तीसरी मंजिल पर रह रहा था और मैंने लगभग 11.30 बजे एक कर्कश आवाज सुनी और गेट से धुआं उठते देखा. मैं सचमुच चौंक गया था. सभी लोकतांत्रिक ताकतों को इस तरह के नृशंस हमले की निंदा करनी चाहिए ”. वहीं पार्टी सचिव कोडियेरी बालकृष्णन ने कहा कि हमले के पीछे कांग्रेस का हाथ है. लेकिन पार्टी ने अभी तक प्रतिक्रिया नहीं दी है क्योंकि उनके नेता राहुल गांधी की दो दिवसीय यात्रा में वायनाड में व्यस्त थे. Kerala | A man on a two-wheeler captured on CCTV hurls a bomb at CPI (M) headquarters, AKG Center, Thiruvananthapuram (Source: AKG Center CCTV) pic.twitter.com/cfP1zbChb0 — ANI (@ANI) June 30, 2022 तिरुवनंतपुरम के पुलिस आयुक्त स्पर्जन कुमार ने कहा  “हमने एक विशेष जांच दल का गठन किया है और जांच शुरू कर दी है. हमने सभी पार्टी कार्यालयों में सुरक्षा बढ़ा दी है, ”. वहीं इस हमले से गुस्साए माकपा कार्यकर्ताओं ने कई जगहों पर विरोध रैलियां निकालीं और कोट्टायम और कोझीकोड में डीसीसी कार्यालयों पर पथराव किया गया. बता दें कि पिछले हफ्ते (24 जून) कांग्रेस नेता राहुल गांधी के कार्यालय पर स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्टिविस्ट्स के एक कथित समूह ने हमला किया, जिसने राष्ट्रीय ध्यान आकर्षित किया. इसके बाद से राज्य में छिटपुट हिंसक घटनाएं हो रही हैं. इस बीच, राहुल गांधी दो दिवसीय यात्रा पर अपने निर्वाचन क्षेत्र में पहुंच रहे हैं. वह शुक्रवार शाम कलपेट्टा में एक रैली को संबोधित करेंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: CPI-M, KeralaFIRST PUBLISHED : July 01, 2022, 08:41 IST