7वीं क्लास की छात्रा ने एक कविता लिखी और बनकर तैयार हो गया करोड़ों का स्कूल!
Kerala: स्नेहा कन्नन की एक कविता ने सरकार को झकझोर दिया और बच्चों के लिए नया स्कूल भवन बनवाया. पांच साल बाद वह सपना साकार हुआ, और अब छात्र जर्जर मकान की जगह सुरक्षित स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.
