केसी वेणुगोपाल का बड़ा बयान- अशोक गहलोत बने रहेंगे राजस्थान के सीएम या नहीं सोनिया गांधी कल लेंगी फैसला
केसी वेणुगोपाल का बड़ा बयान- अशोक गहलोत बने रहेंगे राजस्थान के सीएम या नहीं सोनिया गांधी कल लेंगी फैसला
Rajasthan Political Crisis: राजस्थान में राजनीतिक संकट से गुजर रही कांग्रेस की ओर से बड़ी जानकारी सामने आई है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान के सीएम पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 1-2 दिन में फैसला करेंगी. यानि कि अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम बने रहेंगे या नहीं, इस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द ही फैसला लेने वाली हैं.
नई दिल्ली. इस वक्त राजस्थान की राजनीति से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल राजस्थान में राजनीतिक संकट से गुजर रही कांग्रेस की ओर से बड़ी जानकारी सामने आई है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि राजस्थान के सीएम पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी 1-2 दिन में फैसला करेंगी
यानि कि अशोक गहलोत राजस्थान के सीएम बने रहेंगे या नहीं, इस पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी जल्द ही फैसला लेने वाली हैं. केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर तटस्थ हैं. आइए कल का इंतजार करें, हमें एक स्पष्ट तस्वीर मिलेगी.
बता दें, राजस्थान के सियासी ड्रामे का पार्ट टू गुरुवार को दिल्ली और जयपुर में एक साथ दिखा. दिल्ली में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोनिया गांधी से मिलकर तीन दिन पहले की घटना के लिए माफी मांगी. खुद के सीएम पद पर रहने या न रहने का फैसला सोनिया गांधी पर छोड़ा. हालांकि इस्तीफे की बात नहीं की और इसी के साथ गहलोत ने दांव भी चल दिया.
विधायकों की बगावत की नाकामी को बहाना बनाकर गहलोत ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से पीछे हटे. गहलोत गुट के विधायक लगातार गहलोत पर चुनाव लड़ने से पीछे हटने का दबाब बना रहे थे. गहलोत के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ने से इंकार के बाद अब गहलोत को सीएम की कुर्सी से हटाना कांग्रेस हाईकमान के लिए और भी मुश्किल होगा.
बता दें, जब सोनिया गांधी से गहलोत माफी मांग रहे थे. ठीक उसी वक्त जयपुर में एक होटल में गहलोत के सबसे करीबी और इस बगावत कांड के मास्टरमाइंड धर्मेंद्र राठौड़ ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर रहे थे. राठौड़ ने फिर सचिन पायलट और उनके गुट को गद्दार कहा है. पार्टी हाईकमान को चेतावनी दी कि सरकार गिरना चुनाव में जाना मंजूर है, लेकिन सचिन पायलट सीएम के रूप में मंजूर नहीं होगा.
पायलट को घेरने के लिए राजस्थान में पंचायत चुनाव में पायलट गुट के एक विधायक के बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया से एक होटल में मिलने और उसके बाद जयपुर का जिला प्रमुख का पद कांग्रेस के हारने के सबूत की सीडी पेश की. राठौड़ और मंत्री मेघवाल ने राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन पर भी पायलट से मिलीभगत और गद्दारी के आरोप लगाए. राठौड़ ने कहा माकन गद्दारों को बचा रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Ashok gehlot, KC Venugopal, Sonia GandhiFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 18:02 IST