भारत-US में होने जा रही 62000 करोड़ की डील एयर फोर्स का होने वाला है कायाकल्प
भारत ने HAL के लिए GE से 1 अरब डॉलर की डील की तैयारी की है, जिसमें 212 GE-404 इंजन मिलेंगे. यह सौदा LCA Mark 1A और Mark 2 प्रोजेक्ट को गति देगा. इंजन की डिलीवरी के बाद भारत के रक्षा क्षेत्र को मजबूती मिलेगी.
