डेमचॉक के 37 परिवार मानसरोवर यात्रा शुरू होने का कर रहे इंतजार जानिए क्यों
DEMCHOK MANSAROVAR ROUTE: डेमचॉक के रास्ते मानसरोवर की यात्रा कब शुरू हो सकती है इसका जवाब तो सिर्फ भारत और चीन के पास ही मौजूद है.लेकिन उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से लिपुलेख रूट के जरिए मानसरोवर की यात्रा पूरी होने में महज एक हफ्ते का समय लगेगा.दूसरा रूट सिक्किम के नाथुला और नेपाल से कैलाश मानसरोवर की यात्रा में 2-3 हफ्ते लग जाते हैं. इस रूट से 80 प्रतिशत सफर तिब्बत और बाकी 20 प्रतिशत भारत में पूरा किया जाता है. पिथौरागढ़ रूट से यात्रा में इसका ठीक उल्टा हो जाएगा. यानि 84 फीसदी यात्रा भारत के जरिए तो सिर्फ 16 प्रतिशत तिब्बत में.
