कर्नाटकः खाने का बिल मांगा तो किया रेस्टोरेंट मालिक पर हमला और तोड़फोड़ घटना CCTV में कैद

Karnataka Crime News: कर्नाटक के मैसूर स्थित एक रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ बवाल किए जाने का मामला सामने आया है. यहां खाना खाने के बाद बिल चुकाने को लेकर उपजे विवाद में हंगामा हो गया. इस संघर्ष में रेस्टोरेंट का मालिक घायल हो गया. वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

कर्नाटकः खाने का बिल मांगा तो किया रेस्टोरेंट मालिक पर हमला और तोड़फोड़ घटना CCTV में कैद
हाइलाइट्सदेवराज पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई घटना की शिकायतपुलिस ने शुरू की जांच, घटना का कारण नहीं हो सका ज्ञात मैसूर. कर्नाटक के मैसूर स्थित एक रेस्टोरेंट में जमकर तोड़फोड़ बवाल किए जाने का मामला सामने आया है. यहां खाना खाने के बाद बिल चुकाने को लेकर उपजे विवाद में हंगामा हो गया. दो गुटों के बीच संघर्ष हो गया और इस संघर्ष में रेस्टोरेंट का मालिक घायल हो गया. उसे गंभीर चोटें आई हैं. इस दौरान मारपीट और बवाल की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है. पूरा मामला कर्नाटक के मैसूर का है. खाने के बिल को लेकर रेस्टोरेंट में दो गुटों के बीच हुए संघर्ष में रेस्टोरेंट के मालिक घायल हो गया है. पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि कुछ लोग रेस्टोरेंट के मालिक को पीट रहे हैं. पिटाई के साथ ही वहांं पर तोड़फोड़ भी की जा रही है. इस घटना के बाद लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है. घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है. देवराज पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई घटना की शिकायत रेस्टोरेंट में तोड़फोड़ और मारपीट के इस मामले की देवराज पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करा दी गई है. मारपीट करने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने रेस्टोरेंट के मालिक रसमाल के साथ मारपीट की है. अभी उनकी तरफ से कोई बयान तो नहीं दिया गया है. पुलिस ने शुरू की जांच, घटना का कारण नहीं हो सका ज्ञात इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू कर दी है. वैसे किस वजह से ये बवाल खड़ा हुआ, खाने के बिल को लेकर क्या विवाद रहा, अभी तक ये जानकारी सामने नहीं आई है. सीसीटीवी में सिर्फ इतना दिख रहा है कि कुछ लोग रेस्टोरेंट में मारपीट कर रहे हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Karnataka News, MysoreFIRST PUBLISHED : September 20, 2022, 21:51 IST