QUAD: जयशंकर को रहना होगा सतर्क चीन-अमेरिका की दुश्मनी में भारत न बने मोहरा!
QUAD: जयशंकर को रहना होगा सतर्क चीन-अमेरिका की दुश्मनी में भारत न बने मोहरा!
QUAD And S. Jaishankar: डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के बाद क्वाड समूह की बैठक हुई जिसमें भारत, जापान, ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका ने बलपूर्वक यथास्थिति बदलने की कोशिशों का विरोध किया. लेकिन किसी ने सीधे तौर पर चीन का नाम नहीं लिया. भारत की अपनी एक स्वतंत्र विदेश नीति है. वह किसी भी समूह का खेले में अपनी इस आजाद नीति से इतर नहीं जा सकता.